ETV Bharat / state

भोजपुर: शाहपुर में पागल हाथी ने घंटों मचाया उत्पात, एक शख्स को फुटबॉल की तरह जमीन पर पटका - पागल हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात

भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके में गुरुवार को एक पागल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि हाथी तीन अलग-अलग गांवों में घूम-घूमकर तांडव मचाता रहा. इस दौरान उसने एक शख्स को पटक दिया और उसे अपने पैर से कुचल दिया भी दिया, पढ़ें पूरी खबर

पागल हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात
पागल हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 1:27 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर में एक पागल हाथी ( Elephant In Shahpur ) ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Video viral ) हो रहा है. जानकारी के अनुसार, शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल हाथी ने अलग-अलग गांवों में घूम-घूमकर तांडव मचाता रहा.

ये भी पढ़ें- Jamui: वीडियो वायरल कर किशोरी ने दी धमकी- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या, जिम्मेदार प्रशासन होगा

हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
जानकारी के अनुसार, पागल हाथी ने ईश्वरपुरा गांव में सूंड में लपेट कर 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह और एक मवेशी को उछाल दिया और फुटबॉल की तरह जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद राजेंद्र को पैर से रौंदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए आनन-फानन में आरा भेजा गया. जहां से डाॅक्टर की सलाह पर चिंताजनक हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फपुर: मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के बदले पुलिस ने वसूले एक हजार, पोस्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा

महावत को भी नहीं छोड़ा
जानकारी के अनुसार धर्मागतपुर-धृतपुरा के बीच उक्त हाथी का महावत गुरुवार की सुबह हाथी को पानी पिला रहा था. इसी दौरान अचानक हाथी बेकाबू हो गया और महावत पर ही टूट पड़ा. महावत ने किसी तरह बांस पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बेकाबू हाथी ने सबसे पहले बगल के गांव कायस्थ टोला में घुसकर एक गदहा को सूंड पर उठाकर पटक दिया. फिर धृतपुरा के बधार में एक युवक को पटककर कर पैर से रौंद दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

5-6 लोगों की बाल-बाल बची जान
सनकी हाथी ने कई ग्रामीणों का पीछा किया. बड़ी मुश्किल से अन्य 5- 6 लोगों की जान बाल-बाल बची. वहीं हाथी ने शीशम, अमरूद, कटहल व नीम समेत अन्य दर्जनों पेड़ों को भी तहस-नहस कर दिया. सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाया. बाद में रस्सा, भाला और बरछा से लैस पिकअप पर सवार दूसरे जगह के लगभग 20 लोग पहुंचे और काफी प्रयास कर हाथी को काबू में किया.

देखें वीडियो

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर में एक पागल हाथी ( Elephant In Shahpur ) ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Video viral ) हो रहा है. जानकारी के अनुसार, शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल हाथी ने अलग-अलग गांवों में घूम-घूमकर तांडव मचाता रहा.

ये भी पढ़ें- Jamui: वीडियो वायरल कर किशोरी ने दी धमकी- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या, जिम्मेदार प्रशासन होगा

हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक
जानकारी के अनुसार, पागल हाथी ने ईश्वरपुरा गांव में सूंड में लपेट कर 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह और एक मवेशी को उछाल दिया और फुटबॉल की तरह जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद राजेंद्र को पैर से रौंदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए आनन-फानन में आरा भेजा गया. जहां से डाॅक्टर की सलाह पर चिंताजनक हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फपुर: मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के बदले पुलिस ने वसूले एक हजार, पोस्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा

महावत को भी नहीं छोड़ा
जानकारी के अनुसार धर्मागतपुर-धृतपुरा के बीच उक्त हाथी का महावत गुरुवार की सुबह हाथी को पानी पिला रहा था. इसी दौरान अचानक हाथी बेकाबू हो गया और महावत पर ही टूट पड़ा. महावत ने किसी तरह बांस पर चढ़कर अपनी जान बचाई. बेकाबू हाथी ने सबसे पहले बगल के गांव कायस्थ टोला में घुसकर एक गदहा को सूंड पर उठाकर पटक दिया. फिर धृतपुरा के बधार में एक युवक को पटककर कर पैर से रौंद दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

5-6 लोगों की बाल-बाल बची जान
सनकी हाथी ने कई ग्रामीणों का पीछा किया. बड़ी मुश्किल से अन्य 5- 6 लोगों की जान बाल-बाल बची. वहीं हाथी ने शीशम, अमरूद, कटहल व नीम समेत अन्य दर्जनों पेड़ों को भी तहस-नहस कर दिया. सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचाया. बाद में रस्सा, भाला और बरछा से लैस पिकअप पर सवार दूसरे जगह के लगभग 20 लोग पहुंचे और काफी प्रयास कर हाथी को काबू में किया.

देखें वीडियो
Last Updated : Jun 11, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.