भोजपुर: धनगाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोधा टोला-शिवपुर गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या दो थी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार पुलिस विधेयक 2021: सदन से सड़क तक विपक्ष का विरोध, माले ने पटना में फूंका सीएम का पुतला
स्टेट बैंक में कार्यरत
सीएसपी संचालक ने बताया कि बिहार दिवस के कारण सोमवार को बैंक बंद था. जिसके वजह से रुपया इकट्ठा हो गया था. संचालक शुक्रवार को ही बैंक से रुपये निकालकर अपने घर में रख दिया था. सोमवार को रुपये लेकर सीएसपी केंद्र जाने के दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि सीएसपी संचालक जगदीशपुर निवासी गुंजन कुमार शिवपुर गांव में स्टेट बैंक में कार्यरत है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1561 लोगों की मौत
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों का सुराग पाने के प्रयास में लगी हुई है. इस दौरान जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.