भोजपुर: नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधन टोला से देर शाम बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. विजय इंजीनियरिंग वर्कशॉप और एक सीमेंट छड़ की दुकान से करीब 90 हजार नगद और मोबाइल की लूट की गई है.
हथियार के बल पर लूट
बताया जा रहा है कि अपराधी करीब 4 से 5 की संख्या में थे. इन लोगों ने शहर की दो दुकानों से करीब 90 हजार की लूटपाट की. घटना की सूचना जैसे ही नवादा थाना पुलिस को मिली वैसे ही नवादा थाना की पुलिस और सदर डीएसपी पंकज रावत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहंचे. और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वनविभाग में हड़कंप
'कुछ ही मिनटों के अंदर दोनों दुकानों से लूटपाट की घटना हुई है. पहले अपराधियो ने वर्कशॉप में लूटपाट मचाया उसके बाद पास के सीमेंट छड़ के दुकान से भी लूटपाट किया. और मौके से फरार हो गए.'- अभय कुमार,पीड़ित दुकानदार
अपराधियों ने की हवाई फायरिंग
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन अपराधियों के इस कारनामे से इलाके में दहशत है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की गई लेकिन फिलहाल पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है.