आरा: बिहार के आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति हत्याकांड (Professor couple murder case in Arrah) के बाद चिराग पासवान ने आरा का दौरा किया. जहां उन्होंने मृतक दंपत्ति के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इन दंपत्ति की हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. परिजनों से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर मौजूदा सरकार और पूरे सिस्टम का कोई ध्यान नहीं है. सीएम नीतीश कुमार को बस अपने कुर्सी बचाने पर ध्यान है.
इसे भी पढ़ेंः Samadhan Yatra In Bhagalpur : 13 फरवरी को भागलपुर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, DM ने लिया तैयारियों का जायजा
चिराग का सीएम नीतीश पर हमला: आरा में मृतक के परिजनों से मिलने के बाद चिराग ने कहा कि पूरे बिहार में इन दिनों कुल मिलाकर नौ लोगों की हत्या हुई. अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में बढ़ते अपराध से मुख्यमंत्री को कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी और सत्ता बचाने की ज्यादा चिंता बनी रहती है. इसके बाद कहा कि सीएम नीतीश बिहार में समाधान यात्रा पर हैं. क्या वे बताएंगे कि इन हत्याओं का इनके पास कोई समाधान है या नहीं? सीएम नीतीश जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. इन्हें तो बिहार की जनता ने नकार दिया था. तभी तो सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को तीसरे नंबर पर लाकर रख दिया था.
केके पाठक को बर्खास्त करे सरकार: इधर मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक पर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा कि वैसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी ही बिहार और बिहारियों की छवि बर्बाद कर रहे हैं. जिस अधिकारी को रेड लाइट पर हॉर्न से परेशानी होती है. उन जैसे अधिकारियों का बिहार में कोई काम नहीं है. उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करनी चाहिए ना कि बिहारियों पर ऐसी भाषा का प्रयोग करना चाहिए.
'पूरे बिहार में इन दिनों कुल मिलाकर नौ लोगों की हत्याएं हुई. अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में बढ़ते अपराध से मुख्यमंत्री को कोई फर्क नही पड़ता. क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी और सत्ता बचाने की ज्यादा चिंता बनी रहती है'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(रा.)
इसे भी पढ़ेंः Chirag Pawan On Nitish: CM नीतीश के पास किसी भी समस्या का समाधान 'लाठी', किसान से लेकर छात्रों पर..