भोजपुर: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने महागठबंधन रैली के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को रैली कर अपनी ताकत का एहसास कराना पड़ रहा है जो शायद किसी सत्तारूढ़ पार्टी ने पहली बार किया है. सीएम पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने मंच से जीतन राम मांझी को आगे बढ़ाने की बात कही जो शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- Jamui News: नेहा सिंह राठौर के समर्थन में चिराग पासवान, बोले- 'अभिव्यक्ति की आजादी तो होनी ही चाहिए'
चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर कसा तंज : "बिहार को आगे नहीं बढ़ाया तो अन्य लोगों को क्या बढ़ाएंगे. महागठबंधन के नेता बीजेपी को दंगा कराने वाली पार्टी और संविधान विरोधी बोलते हैं. बीजेपी के पिछले 9 साल से देश के सरकार में कहीं पर दंगा हुआ है. कहां बीजेपी की वजह से दंगा में लोग मरे हैं. ना ही बीजेपी की सरकार में देश का संविधान खतरे में पड़ा है. महागठबंधन की सरकार में ही देश का सविंधान खतरे में है. अनुसूचित जाति को मिलने वाली छात्रवृति को महागठबंधन सरकार ने खत्म कर दिया."
"महागठबंधन से संविधान खतरे में है" : जमुई सांसद चिराग पासवान ने आरा में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्णिया में हुई महागठबंधन की रैली को लेकर कहा कि नीतीश कुमार दो बार बिहार के जनादेश का अपमान कर चुके हैं. सविंधान को खतरा तो महागठबंधन सरकार और नीतीश कुमार से है. इसके अलावा कई मुद्दों पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा. महागठबंधन की रैली में तेजस्वी के बीजेपी लीडर को डीलर कहने की बात पर चिराग पासवान ने कहा कि राजनीति में संयम और मर्यादा होनी चाहिए जो महागठबंधन के नेताओं में नहीं है.
एक निजी कार्यक्रम में आरा पहुंचे थे चिराग पासवान : एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान शनिवार यानी 25 फरवरी को देर रात आरा पहुंचे. उन्होंने जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान के शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी थी. इसीको लेकर भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान के पैतृक गांव आरा के बड़की सनदिया गांव पहुंचे थे. इस मौके पर चिराग पासवान के साथ पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.