भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. भोजपुर के बड़हरा विधानसभा में एक शख्स नशे के धूत में डांस करता दिख रहा है.
नशे के धूत नेताजी
नशे में धूत शख्स पार्टी का गमछा और हाथ में रुपये का नोट लेकिन डांस करता दिख रहा है. इस दौरान उसने बड़हरा विधानसभा से प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के लिए जयकारा भी लगाया. बताया जा रहा है कि डांस कर रहा शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है. जो नशे में किन्नरों के साथ डांस कर रहा है.
पुलिस ने नहीं की पुष्टि
हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं की. लेकिन सोशल साइट पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. और पार्टी की किरकिरी हो रही है.