भोजपुर: टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिले के कोइलवर पीएचसी में टीबी उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य है.
'हमारे देश में टीबी जैसे रोग का समुचित इलाज संभव है. बावजूद इसके जागरूकता की कमी के कारण लोगों तक इलाज नहीं पहुंच पा रही है. हमें लोगों को जागरूक करना होगा यह बताना होगा कि टीबी का इलाज संभव है और जिले के प्रत्येक पीएससी में दवा उपलब्ध है': डॉ नवीन कुमार, पीएचसी प्रभारी
2025 तक टीबी मुक्त भारत का सरकार ने रखा है लक्ष्य
बता दें कि भारत सरकार ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के टीबी रोगियों के लिए निशुल्क जांच एवं दवा की व्यवस्था है. टीबी के मरीजों को 6 माह तक इलाज के लिए हर माह ₹500 दिए जाते हैं. साथ ही प्रेरकों को भी ₹500 देय है.