भोजपुर: जिले के पीरो में जन अधिकार पार्टी के आह्वान पर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की. स्थानीय पार्टी कार्यालय पर आंखों पर काली पट्टी बांधकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं ने की साथियों के रिहाई की मांग
कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों पटना में गिरफ्तार पार्टी कार्यकर्ताओं और छात्रों के रिहाई की मांग की. प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही रुख अपना रही है. मजदूर, लाचार, बीमार, परेशान हैं और सरकार उदासीन बनी हुई है.
सरकार पर निशाना
प्रदेश सचिव ने कहा कि लोग भूख के कारण कितने ही लाचार प्रवासी मजदूर अपने परिवार, छोटे-छोटे बच्चों के साथ पैदल चलते हुए लंबी दूरी की सड़कों को नाप रहे हैं. घर लौटने के लिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं, और सरकार सिर्फ लोगों की मदद का ढिंढोरा ही पीट रही है.