आरा: बिहार के आरा में इटली के एक कपल ने अनाथ बच्चे को गोद (Italian couple adopted an orphan) लिया है. जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय दत्तक ग्रहण संस्थान के मुताबिक यह पहला मौका है, जब कोई विदेशी नागरिक भारत आकर 3 वर्षीय बच्चे को गोद लिया हो. गोद लेने वाले विदेशी फेरानो डोगो और बेडरो लुसियाना हैं. दोनों ने कागजी प्रक्रिया को पूरा किया और बच्चे को अपने साथ इटली ले गये. इस बात की जानकारी डीएम राज कुमार ने खुद फोटो शेयर कर के दिया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: जख्मी मिले मृत्युंजय को सीतामढ़ी के दंपति ने लिया गोद
इटली के दंपत्ति ने बच्चे को लिया गोद: कहते हैं कब किसकी किस्मत कहां ले जाए और किसकी किस्मत कब चमक जाए ये कोई नहीं जानता. ठीक ऐसा ही 3 साल के बच्चे तेज प्रताप के साथ हुआ. इटली के दंपत्ति ने 3 साल के अनाथ बच्चे तेज प्रताप को गोद ले लिया. इस दौरान सभी कागजी प्रक्रियांए पूरी कर ली गई. गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका के एक डॉक्टर दंपति ने बिहार के ही एक अनाथ बच्चे को गोद लिया था. वे बच्चे को लेकर अमेरिका चले गए और अब वहां बच्चे की ज़िंदगी संवारने में लग गए हैं. बच्चा पटना का एक विकलांग था, जिसकी अमेरिका में सर्जरी कराई जाएगी.
दंपत्ति को नहीं है कोई संतान: विदेशी दंपती के दांपत्य जीवन के 9 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई संतान ना होने के कारण दोनोंं ने निराश होकर केंद्रीय दत्तक ग्रहण में आवेदन दिया था. जिसके बाद उनका सपना अब पूरा हुआ. इटली के दंपती बच्चे को अपने सामने देखकर काफी खुश हुए और बच्चे को गोद में उठाकर उसे प्यार करने लगे. इटली के दंपती को बच्चा सौंपने के दौरान भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर, बाल संरक्षण पदाधिकारी अभिमन्यु समेत कई पदाधिकारी और कर्मी डीएम कार्यालय में मौजूद थे और सभी ने बच्चे के मंगलमय जीवन की कामना की.
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस उठाएगी कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी