ETV Bharat / state

भोजपुर : पर्यवेक्षण गृह और गांधी कुष्ठ आश्रम का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की मिली कमी

भोजपुर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने पर्यवेक्षण गृह और गांधी कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:36 PM IST

भोजपुर: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने धनुपरा स्थित पर्यवेक्षण गृह और जमीरा स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम का औचक निरीक्षण किया. सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त एक कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सचिव ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से साफ-सफाई, उचित समय पर भोजन के अलावा कोरोना काल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.

inspection
सचिव ने लोगों से ली जानकारी

गांधी कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण
जमीरा पहुंचकर सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों से बात की. इस दौरान मुखिया बालेश्वर ने बताया कि लोगों को यहां बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां आवासित 40 परिवारों में महज 20 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. उन्हें बिजली और पानी जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

आश्रम में बिस्किट का वितरण
सचिव ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके साथ ही सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विनय कुमार को निर्देश दिया कि जरूरतमंद परिवारों को राशन की कमी न हो इसके लिए राशन कार्ड आदि बनवाने की दिशा में संबंधित अधिकारियों से बात करें. वहीं, सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में बच्चों के बीच बिस्किट का पैकेट वितरित किया.

एक समान मिले सरकारी सुविधा
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की यह कोशिश है कि देश के कानून के तहत विभिन्न प्रकार से संरक्षित अथवा चिन्हित परिसरों में आवासित बच्चों, महिलाओं, वृद्ध, बीमार या किसी प्रकार से अक्षम सभी प्रकार के व्यक्तियों को इस कोरोना त्रासदी में कोई परेशानी न हो पाए. सभी को सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली तमाम तरह की सुविधाएं एक समान रूप से मिलें.

भोजपुर: शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने धनुपरा स्थित पर्यवेक्षण गृह और जमीरा स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम का औचक निरीक्षण किया. सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त एक कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान सचिव ने पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से साफ-सफाई, उचित समय पर भोजन के अलावा कोरोना काल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.

inspection
सचिव ने लोगों से ली जानकारी

गांधी कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण
जमीरा पहुंचकर सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों से बात की. इस दौरान मुखिया बालेश्वर ने बताया कि लोगों को यहां बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां आवासित 40 परिवारों में महज 20 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. उन्हें बिजली और पानी जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

आश्रम में बिस्किट का वितरण
सचिव ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को निर्देश दिया कि यहां लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके साथ ही सचिव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विनय कुमार को निर्देश दिया कि जरूरतमंद परिवारों को राशन की कमी न हो इसके लिए राशन कार्ड आदि बनवाने की दिशा में संबंधित अधिकारियों से बात करें. वहीं, सचिव ने गांधी कुष्ठ आश्रम में बच्चों के बीच बिस्किट का पैकेट वितरित किया.

एक समान मिले सरकारी सुविधा
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की यह कोशिश है कि देश के कानून के तहत विभिन्न प्रकार से संरक्षित अथवा चिन्हित परिसरों में आवासित बच्चों, महिलाओं, वृद्ध, बीमार या किसी प्रकार से अक्षम सभी प्रकार के व्यक्तियों को इस कोरोना त्रासदी में कोई परेशानी न हो पाए. सभी को सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली तमाम तरह की सुविधाएं एक समान रूप से मिलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.