ETV Bharat / state

Income Tax Raid In Bihar : जेडीयू MLC राधा चरण साह के कई ठिकानों पर छापा, बालू कारोबार में टैक्स चोरी का आरोप - Income Tax Raid In Bihar

बिहार के जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के आरा स्थित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स की टीम सुबह से ही विधान पार्षद के घर और अन्य प्रतिष्ठानों पर मौजूद है, जहां छापेमारी की कार्रवाई जारी है. आईटी की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है. एमएलसी पर बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों के टैक्स चोरी का आरोप है.

Income Tax Raid In Arrah
Income Tax Raid In Arrah
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:12 AM IST

जेडीयू MLC राधा चरण साह के कई ठिकानों पर छापा

आराः बिहार के आरा में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. यहां जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास (IT Raid at JDU MLC Radha Charan Sah House) समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची हुई है, जो उनके कई ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. पटना में उनके बिजनेस पार्टनर बॉर्डसन के मालिक जीवन गुप्ता के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है. बताया जाता है कि बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों की टैक्स चोरी का ये मामला है.

ये भी पढ़ेंः Vigilance Raid in Arrah: निगरानी विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा, हो रही पूछताछ

एमएलसी के कई ठिकानों पर रेडः जानाकरी के मुताबिक आरा के बाबू बाजार स्थित एमएलसी आवास सहित कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी सेठ जी के चल और अचल संपत्ति की जांच कर रहे हैं. सेठ जी के पटना बोरिंग रोड स्थित निजी आवास और वीरचंद्र पटेल पथ के सरकारी आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इसके साथ ही पटना में एमएलसी के पार्टनर बॉर्डसन के मालिक जीवन गुप्ता के परेव स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. वहीं, बिहटा के परेव पीतल नगरी गांव स्थित ब्रॉडसन के एमडी डॉ अशोक प्रसाद और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी के घर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

रीगल होटल समेत कई प्रतिष्ठानों पर जांचः आरा में आईटी टीम भारी संख्या में एसएसबी जवानों के साथ जदयू एमएलसी के घर पहुंची है, जिसके बाद से ही ना तो उनके घर में किसी को घुसने दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम राधा चरण साह के बाबू बाजार के पुराने आवास, गोपाली चौक पर मौजूद प्रतिष्ठान, महादेवा रोड स्थित दुकान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, बाईपास में मौजूद रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल के नए आवास और महदेवा रोड में मौजूद ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों पर छापेमारी कर रही है.

कौन हैं राधा चरण साह?: राधा चरण साह भोजपुर-बक्सर सीट से जेडीयू के विधान पार्षद हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार पिछले साल जीत दर्ज की थी. साह ने महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट से शिकस्त दी थी. हालांकि पहले वह आरजेडी के ही एमएलसी थे लेकिन पहले कार्यकाल के बीच में ही पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

जेडीयू MLC राधा चरण साह के कई ठिकानों पर छापा

आराः बिहार के आरा में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. यहां जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास (IT Raid at JDU MLC Radha Charan Sah House) समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची हुई है, जो उनके कई ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. पटना में उनके बिजनेस पार्टनर बॉर्डसन के मालिक जीवन गुप्ता के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है. बताया जाता है कि बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों की टैक्स चोरी का ये मामला है.

ये भी पढ़ेंः Vigilance Raid in Arrah: निगरानी विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा, हो रही पूछताछ

एमएलसी के कई ठिकानों पर रेडः जानाकरी के मुताबिक आरा के बाबू बाजार स्थित एमएलसी आवास सहित कई जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी सेठ जी के चल और अचल संपत्ति की जांच कर रहे हैं. सेठ जी के पटना बोरिंग रोड स्थित निजी आवास और वीरचंद्र पटेल पथ के सरकारी आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इसके साथ ही पटना में एमएलसी के पार्टनर बॉर्डसन के मालिक जीवन गुप्ता के परेव स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. वहीं, बिहटा के परेव पीतल नगरी गांव स्थित ब्रॉडसन के एमडी डॉ अशोक प्रसाद और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी के घर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

रीगल होटल समेत कई प्रतिष्ठानों पर जांचः आरा में आईटी टीम भारी संख्या में एसएसबी जवानों के साथ जदयू एमएलसी के घर पहुंची है, जिसके बाद से ही ना तो उनके घर में किसी को घुसने दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम राधा चरण साह के बाबू बाजार के पुराने आवास, गोपाली चौक पर मौजूद प्रतिष्ठान, महादेवा रोड स्थित दुकान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, बाईपास में मौजूद रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल के नए आवास और महदेवा रोड में मौजूद ज्ञानस्थली स्कूल स्थित घरों पर छापेमारी कर रही है.

कौन हैं राधा चरण साह?: राधा चरण साह भोजपुर-बक्सर सीट से जेडीयू के विधान पार्षद हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार पिछले साल जीत दर्ज की थी. साह ने महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट से शिकस्त दी थी. हालांकि पहले वह आरजेडी के ही एमएलसी थे लेकिन पहले कार्यकाल के बीच में ही पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.