भोजपुरः जिले के सदर अस्पताल से राहत की खबर सामने आई है. सदर अस्पताल में लगभग एक दशक से बंद पड़े आईसीयू को दो दिन पहले शुरू कर दिया गया. इस आईसीयू को जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा के दिशा-निर्देश में चिकित्सकों की बड़ी टीम की कोशिश से चालू किया जा सका है.
इसके साथ ही अस्पताल में रखे वेंटिलेशन मशीन को भी शुरू किया गया है. ऐसे में अब जिले के लोगों को सरकारी अस्पताल में निशुल्क आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: कोरोना काल में भी डॉक्टर नहीं जा रहे अस्पताल, मरीज बेहाल
तीन आईसीयू बेड पर गंभीर मरीजों का इलाज शुरू
जानकारी के अनुसार फिलहाल तीन आईसीयू बेड पर गंभीर मरीजों को शिफ्ट कर सदर अस्पताल में उनका इलाज शुरू भी कर दिया गया है. यह आईसीयू डॉक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा. डॉक्टर के. एन. सिन्हा इसके नोडल अधिकारी होंगे. आईसीयू चिकित्सा दल में डॉ. उदय कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. अमन समेत कई अन्य चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ होंगे. डॉ. उदय कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन बेड हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार बढ़ाने का प्लान है.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bhjp-01-icuandventiletor-pkgstory-2020-bh10050_18052021110531_1805f_1621316131_579.jpg)
डॉ. जयमित अंकुर और विधायक के प्रयास से शुरू हुई सुविधा
आईसीयू की शुरुआत करने के पीछे आरा सदर विधायक सह बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का अहम योगदान माना जा रहा है. अमरेंद्र प्रताप सिंह को स्थनीय समाज सेवियों ने बताया कि मशीन संचालन की टीम नहीं से ही वेंटिलेशन मशीन पड़े-पड़े धूल खा रहे हैं.
समाज सेवी विशाल सिंह ने मंत्री से आग्रह किया कि प्राइवेट डॉक्टर जयमित अंकुर वेंटिलेटर मशीन चलाना जानते हैं और वे सदर अस्पताल के टीम को मदद कर सकते हैं. इसके बाद कृषि मंत्री ने प्राइवेट डॉक्टर जयमित अंकुर से बात कर वेंटिलेशन मशीन संचालन करने में मदद करने का आग्रह किया.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bhjp-01-icuandventiletor-pkgstory-2020-bh10050_18052021110531_1805f_1621316131_206.jpg)
2014 में उद्घाटन के बाद शुरू नहीं हुआ था आईसीयू
बता दें कि 2014 में उद्घाटन होने के बाद भी आज तक आरा सदर अस्पताल का आईसीयू नहीं शुरू हो पाया था. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.