ETV Bharat / state

Arrah News : 'हम नॉर्मल नेता नहीं है, कोई पॉलिटिक्स समझाता है न..' ABVP कार्यकर्ताओं से बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह - Bihar Politics

Bihar Politics बिहार के आरा में रविवार को वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान आरा से सांसद और केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया. इस दौरान सांसद ने ABVP कार्यकर्ताओं से कहा कि 'हम नॉर्मल नेता नहीं है' (I am not a normal minister). पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 4:44 PM IST

ABVP और आरके सिंह के बीच बहसबाजी पर देखें रिपोर्ट.

आरा : बिहार के आरा में रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और आरा सांसद आर के सिंह को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध (rk singh to abvp workers in arrah) का सामना करना पड़ा. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि 'हम नार्मल नेता नहीं है, समझे ना, हम प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफे की पेशकश कर आए थे.'

ये भी पढ़ें: 'हमसे पहले के सांसदों ने क्या काम करवाया, समझ में नहीं आता.. मारिये गोली'

'हम नार्मल मंत्री नहीं है' : केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को समझा रहे है. वीडियो में केन्द्रीय मंत्री छात्रों को कहते है कि 'हम नार्मल नेता नहीं है. समझ गए ना.. हम नार्मल नेता नहीं है. कैबिनेट मंत्री, हम प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफा का पेशकश कर आए, क्यों. हमारा कुछ प्रपोजल था. फिर प्रधानमंत्री ने समझाया मुझे, नहीं रखिए उसे. इसलिए जब कोई मुझे पॉलिटिक्स समझाता है ना. इससे बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'यहां पर पॉलिटिक्स नहीं है सर', आप गलत समझ रहे है.' जवाब में आर के सिंह ने कहा कि 'अच्छा हम मूर्ख है क्या?.'

क्या था पूरा मामला? : रविवार को केन्द्रीय मंत्री जैसे ही एक कार्यक्रम में भाग लेने जैन कॉलेज पहुंचे. छात्रों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा करने लगे. इसके बाद आर के सिंह ने अपने सुरक्षा गार्ड से एबीवीपी कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल के चैंबर में ले जाने के लिए कहा. कुछ देर बार मंत्री भी छात्रों से बात करने पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से तल्खी देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छात्रों की क्या थी मांग? : दरअसल, एबीवीपी कार्यकर्ता आरा के कतीरा में पुराने यूनिवर्सिटी के पीछे कृषि विभाग स्काडा की जमीन को यूनिवर्वर्सिटी को देने की मांग कर रहे है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के तीन टुकड़े नहीं किए जाए. कृषि विभाग की जमीन विश्वविद्यालय जमीन को दी जाय. मानसिक रोग अस्पताल की जमीन करोषि विभाग को सौंपा जाय.

ABVP और आरके सिंह के बीच बहसबाजी पर देखें रिपोर्ट.

आरा : बिहार के आरा में रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री और आरा सांसद आर के सिंह को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध (rk singh to abvp workers in arrah) का सामना करना पड़ा. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि 'हम नार्मल नेता नहीं है, समझे ना, हम प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफे की पेशकश कर आए थे.'

ये भी पढ़ें: 'हमसे पहले के सांसदों ने क्या काम करवाया, समझ में नहीं आता.. मारिये गोली'

'हम नार्मल मंत्री नहीं है' : केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को समझा रहे है. वीडियो में केन्द्रीय मंत्री छात्रों को कहते है कि 'हम नार्मल नेता नहीं है. समझ गए ना.. हम नार्मल नेता नहीं है. कैबिनेट मंत्री, हम प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफा का पेशकश कर आए, क्यों. हमारा कुछ प्रपोजल था. फिर प्रधानमंत्री ने समझाया मुझे, नहीं रखिए उसे. इसलिए जब कोई मुझे पॉलिटिक्स समझाता है ना. इससे बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'यहां पर पॉलिटिक्स नहीं है सर', आप गलत समझ रहे है.' जवाब में आर के सिंह ने कहा कि 'अच्छा हम मूर्ख है क्या?.'

क्या था पूरा मामला? : रविवार को केन्द्रीय मंत्री जैसे ही एक कार्यक्रम में भाग लेने जैन कॉलेज पहुंचे. छात्रों ने उन्हें घेर लिया और हंगामा करने लगे. इसके बाद आर के सिंह ने अपने सुरक्षा गार्ड से एबीवीपी कार्यकर्ताओं को प्रिंसिपल के चैंबर में ले जाने के लिए कहा. कुछ देर बार मंत्री भी छात्रों से बात करने पहुंचे. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से तल्खी देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छात्रों की क्या थी मांग? : दरअसल, एबीवीपी कार्यकर्ता आरा के कतीरा में पुराने यूनिवर्सिटी के पीछे कृषि विभाग स्काडा की जमीन को यूनिवर्वर्सिटी को देने की मांग कर रहे है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के तीन टुकड़े नहीं किए जाए. कृषि विभाग की जमीन विश्वविद्यालय जमीन को दी जाय. मानसिक रोग अस्पताल की जमीन करोषि विभाग को सौंपा जाय.

Last Updated : Feb 27, 2023, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.