भोजपुरः नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. पति ने पंखे से लटककर जान (Husband Committed Suicide After Killing Wife in Bhojpur) दे दी. पति का शव डाइनिंग हॉल में सीलिंग फैन में रस्सी से बंधा हुआ लटका मिला. बेडरूम में रजाई के अंदर पत्नी मृत अवस्था में मिली. मृतक सुमन पटेल उर्फ कमलेश नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड निवासी स्व. रामजीत चौधरी के पुत्र थे. मृतका उनकी पत्नी सुमन देवी थी. वे हेड पोस्ट ऑफिस आरा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. घटना के समय में घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था. मृतक की पुत्री सुप्रिया पटेल पटना में मेडिकल और पुत्र आयुष पटेल गुवाहाटी में आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. मृतक मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
लोगों ने जानकारी दी कि मंगलवार की सुबह टंकी का पानी खत्म हो गया था. टंकी के मोटर का स्विच ऑन करने के लिए किराएदार मकान मालिक सुमन पटेल के घर पर गए और गेट खटखटाया. अंदर से आवाज नहीं आयी तो शंका हुई. तब जाकर किराएदार ने मृतक के बड़े भाई और उसके परिवार को सूचना दी. सूचना देने के बाद मृतक के बड़े भाई ने सुमन पटेल के मोबाइल पर कई बार कॉल किया. लेकिन फोन नहीं उठाया गया. तब जाकर मृतक की भाभी ने किराएदार को खिड़की का कांच तोड़कर अंदर देखने को कहा. किराएदार ने दीवार पर चढ़कर खिड़की का कांच तोड़कर अंदर देखा तो सुमन पटेल का शव सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला. इसकी सूचना नवादा थाना को दी गई
सूचना मिलने के बाद नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गेट तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. प्रवेश करने के बाद अंदर देखा कि डाइनिंग हॉल में सुमन पटेल सीलिंग पंखे से लटका हुआ था. वहीं उसकी पत्नी सुमन देवी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल टीम आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां चिकित्सकों की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
नवादा थाना की पुलिस ने इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी है. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु घटनास्थल पर पहुंचे और जांच किया. उस कमरे में रखे हर समान को बारीकी से देखा गया. इसके बाद मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को पटना से बुलाया गया. इधर मृतक की भाभी माया देवी ने बताया कि सुमन देवी का तबीयत पिछले एक साल से खराब चल रही थी. वह मानसिक रूप से बीमार थी. उनका इलाज रांची से चल रहा था. पिछली बार दीपावली में वह इलाज के लिए रांची गई थी. वहां से दवा भी लेकर आई थी. घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था. पता नहीं अचानक क्या हुआ, यह पता नहीं.
सोमवार की शाम को करीब 7 बजे ग्वाला मंटू कुमार आलू देने के लिए सुमन पटेल के घर गए थे. शाम को मंटू कुमार ने ढाई किलो आलू और एक लीटर दूध सुमन देवी को दिया था. उस समय भी घर का माहौल एकदम शांत था. किसी भी प्रकार की कोई तनाव वाली स्थिति नहीं देखी गई. ग्वाला ने बताया कि सुमन देवी बोल रही थी कि कल से एक लीटर दूध के बदले रोज दिन 700 ग्राम दूध रोज दिया करो.
मृतक दो भाई में छोटा भाई था. बड़ा भाई सुरेश चौधरी भी हल्का मानसिक रूप से बीमार था. सुरेश चौधरी बेरोजगार हैं और अधिकांश समय वे घर में ही रहते हैं. पहले वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे. तबीयत खराब रहने की वजह से वे अब कहीं नहीं जाते हैं. पति-पत्नी की मौत से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है. लोगों में काफी चर्चा का विषय है कि दोनों की मौत कैसे हो गई. दूसरी तरफ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद विसरा प्रिजर्व रखा गया है. जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. एसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की. उसके बाद खुद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को पटना से बुलाया गया है. जो रिपोर्ट आएगी, उसी अनुसार जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें-पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद को गोली मार पति ने की खुदकुशी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP