आराः होली कोअब महज दो दिन बच गए हैं, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.पूरेशहर में कहीं ना कहीं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.लोग होली के पूर्व ही होली का मजा ले रहे हैं.
इसी खुशी और उल्लास भरे माहौल में बजरंग दल ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया.साथ ही ढोलक, झाल व करताल की झंकार के साथ होली के साथ-साथ देशभक्ति के भी गीत गाए.
छात्राओं ने उड़ाए रंग और गुलाल
इसके अलावे महिला कॉलेज में भी छात्राओं ने होली मिलन के मौके पर चैता के गाने गाए और छात्राओं ने होली के गानों पर नृत्य किये.
इतना ही नहीं नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी उड़ेला अबीर....गोरिया कर के के श्रृंगार...आदि गानों पर खूब गुलाल उड़ाए.
शालीनता से होली मनाने की अपील
इस दौरान वार्ड पार्षदों ने शालीनता व सद्भाव से होली मनाने का संकल्प लिया. आरा रंगमंच और प्रभाक्रिएटिव सोसाइटी द्वारा भी रंगारंग होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बीच जिला प्रशासन ने भी कमरकस लीहै. असामाजिक तत्व और मनचले बदमाशों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी.