ETV Bharat / state

रंगों में सराबोर हुए लोग, शहर में होली मिलन कार्यक्रम की धूम - bajrang dal

होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. असामाजिक तत्व और मनचले बदमाशों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी.

होली मिलन में नृत्य करती लड़कियां
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:13 PM IST

आराः होली कोअब महज दो दिन बच गए हैं, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.पूरेशहर में कहीं ना कहीं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.लोग होली के पूर्व ही होली का मजा ले रहे हैं.

इसी खुशी और उल्लास भरे माहौल में बजरंग दल ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया.साथ ही ढोलक, झाल व करताल की झंकार के साथ होली के साथ-साथ देशभक्ति के भी गीत गाए.

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल लोग

छात्राओं ने उड़ाए रंग और गुलाल
इसके अलावे महिला कॉलेज में भी छात्राओं ने होली मिलन के मौके पर चैता के गाने गाए और छात्राओं ने होली के गानों पर नृत्य किये.
इतना ही नहीं नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी उड़ेला अबीर....गोरिया कर के के श्रृंगार...आदि गानों पर खूब गुलाल उड़ाए.

holi milan
होली मिलन कार्यक्रम में बजरंग दल के लोग

शालीनता से होली मनाने की अपील
इस दौरान वार्ड पार्षदों ने शालीनता व सद्भाव से होली मनाने का संकल्प लिया. आरा रंगमंच और प्रभाक्रिएटिव सोसाइटी द्वारा भी रंगारंग होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बीच जिला प्रशासन ने भी कमरकस लीहै. असामाजिक तत्व और मनचले बदमाशों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी.

आराः होली कोअब महज दो दिन बच गए हैं, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.पूरेशहर में कहीं ना कहीं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.लोग होली के पूर्व ही होली का मजा ले रहे हैं.

इसी खुशी और उल्लास भरे माहौल में बजरंग दल ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया.साथ ही ढोलक, झाल व करताल की झंकार के साथ होली के साथ-साथ देशभक्ति के भी गीत गाए.

होली मिलन कार्यक्रम में शामिल लोग

छात्राओं ने उड़ाए रंग और गुलाल
इसके अलावे महिला कॉलेज में भी छात्राओं ने होली मिलन के मौके पर चैता के गाने गाए और छात्राओं ने होली के गानों पर नृत्य किये.
इतना ही नहीं नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी उड़ेला अबीर....गोरिया कर के के श्रृंगार...आदि गानों पर खूब गुलाल उड़ाए.

holi milan
होली मिलन कार्यक्रम में बजरंग दल के लोग

शालीनता से होली मनाने की अपील
इस दौरान वार्ड पार्षदों ने शालीनता व सद्भाव से होली मनाने का संकल्प लिया. आरा रंगमंच और प्रभाक्रिएटिव सोसाइटी द्वारा भी रंगारंग होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बीच जिला प्रशासन ने भी कमरकस लीहै. असामाजिक तत्व और मनचले बदमाशों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.