भोजपुरः बिहार के आरा में एक कमरे से सरकारी शिक्षक का शव बरामद किया गया. घटना कृष्णगढ़ ओपी के सरैया बाजार की है. मृत शिक्षक की पहचान शिवहर जिला के मोहम्मद अकील के रुप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुथी सुलझाने में जुटी है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः पोखर में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में थे टीचरः बताया जा रहा है कि मृत शिक्षक शिवहर जिले के डुमरी कचहरी प्रखंड के नयागांव निवासी मास्टर नसरूल हक के 52 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकील है. जो करीब 11 साल से बड़हरा प्रखंड के बलुआ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत थे. हाल-फिलहाल में वो कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित पूर्व मुखिया श्रीराम प्रसाद के घर में किराए के मकान में अकेले ही रहते थे. आज सुबह से जब वो अपने किराए के मकान से बाहर नहीं निकले तो लोगों को शक हुआ.
मानसिक रूप से तनाव में शिक्षकः वहीं, मकान मालिक ने बताया कि मृत शिक्षक मोहम्मद अकिल 2011 से यहां किराए के मकान में रहा करते थे. उनका परिवार यदा-कदा यहां आकर रहा करता था. शिक्षक गर्मी के छुट्टी बिताने के बाद विद्यालय खुलने पर आए थे. जो कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में भी थे और उनकी पत्नी के द्वारा शायद कहीं उनका इलाज भी कराया गया था. उनकी खोज खबर लेने के लिए कमरे के पास गए तो दरवाजा अंदर से बंद था और कोई आवाज नहीं आ रही थी.
"जिसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना कृष्णागढ़ ओपी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगढ़ ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने अपनी उपस्थिति में चौकिदार और ग्रामिणों के द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़वाया. जहां शिक्षक मृत पड़े थे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा"- मृतक का मकान मालिक
शिक्षक से मांगी जाती थी रंगदारीः मृतक की पत्नी और भाई की माने तो शिक्षक मोहम्मद अकील कुछ दिनों से विद्यालय के काम-काज से मानसिक रूप से तनाव में रहा करते थे. मृत शिक्षक के भाई मो. शकील का कहना है कि जिस विद्यालय में ये प्रभारी प्रधानाध्यपक थे उस विद्यालय में एमडीएम के कार्य में किसी व्यक्ति के द्वारा रंगदारी मांगी जाती थी और विद्यालय का भवन निर्माण हो रहा था उसमें भी किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही थी, वो व्यक्ति कौन है, इसकी जांच पुलिस गहराई से करे.
"वे काफी दिनों से विद्यालय में टीसी के काम को लेकर परेशान थे. जबरन गलत टीसी बनवाया जा रहा था, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावकों के द्वारा गलत-गलत टीसी कटवाया जाता था. साथ स्कूल के छात्र कभी इनका कागज ले कर भाग जाते थे तो कभी हाथ से बैग छीन कर भाग जाते थे. मेरे पति ने आत्महत्या किया है या उनकी हत्या कर शव टांग दिया गया है, इसकी जांच की जानी चाहिए"- मृतक की पत्नी