भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में एक शादी समारोह के दौरान बार बालाओं से पिंजरे के भीतर डांस करवाया गया. रात में फुल वॉल्यूम पर डीजे की धुन पर बार-बालाओं का अश्लील डांस चलता रहा और बाहर लोग नोट उड़ाते रहे, अश्लील इशारे करते रहे.
गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ायी गयीं. सोशल डिस्टेंसिंग की बात कौन करे, किसी ने मास्क तक नहीं लगाया था.
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि पिंजरे में नर्तकियां अश्लील गाने पर ठुमके लगा रही हैं और बाहर बेकाबू लोग मस्ती में झूम रहे हैं. बताया जाता है कि कोईलवर के वार्ड संख्या 10 मियांचक मुहल्ले में खुलेआम लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का उल्लंघन और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की धज्जियां उड़ाई गयीं.
ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी
'लॉकडाउन में नचवाना गलत'
बताया जाता है कि पिंजरे में डांस कर रही इन नर्तकियों में प्रत्येक को 4000 रुपए देकर मुजफ्फरपुर से लाया गया था. वहीं, इस संबंध में कोइलवर के एक समाजसेवी संजय सोलंकी ने कहा कि वीडियो हमने भी देखी है. ये कहीं से सही नहीं है. लॉकडाउन में इस तरह से लड़कियों को पिंजरे में बंद करके नचवाना सरासर गलत है.
'दोषी पर होगी कार्रवाई'
कोइलवर बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. लड़कियों को पिंजरे में नाचवान और वह भी लॉकडाउन में, यह सरासर गलत है. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.