भोजपुर: आरा (Ara) शहर के बाबू बाजार (Babu Bazaar) स्थित डॉ. नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय (Dr. Nemichand Shastri Girls High School) में बीती शाम दसवीं पास छात्राओं ने टीसी (TC) और मार्कशीट (Mark Sheet) को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहीं छात्राओं ने स्कूल में रखे टेबल, कुर्सी और बेंच को भी छतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
ये भी पढ़ें:CBSE Result पर बवाल: कमजोर बच्चों को दिया गया 90% मार्क्स, हमारे साथ हुई नाइंसाफी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के सभी कॉलेजों में इंटर के एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का कल अंतिम दिन था. डॉ. नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की दसवीं पास छात्राओं ने टीसी और मार्कशीट के लिए चार दिनों से अपना एडमिट कार्ड विद्यालय में जमा कर रखा था. छात्राओं को चार दिनों से रोज विद्यालय बुलाया जा रहा था लेकिन उन्हें टीसी और मार्कशीट का वितरण नहीं किया जा रहा था.
इसी से परेशान होकर सोमवार की शाम छात्राओं का आक्रोश भड़क उठा. जिसके बाद छात्राओं ने स्कूल कैंपस में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें:Bhojpur News: युवक की मौत से फूटा परिजनों का गुस्सा, किया सड़क जाम