भोजपुरः बिहार में किसी भी समारोह में हथियार लहराने (Bhojpur Crime News) का चलन बढ़ गया है. आए दिन इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. इसी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार से लैस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों में दो बदमाश ऐसे हैं जिन्हें बार-बाला के साथ अय्याशी करना महंगा पड़ गया. खुद की अय्याशी का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था. कुछ ही दिनों बाद पुलिस ने दोनों को सलाखों के भीतर भेज दिया. पकड़े गए दोनों युवकों सहित चारों बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस, बाइक और एक लग्जरी कार बरामद की है.
यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur Crime: बोरे में सीएसपी संचालक का शव बरामद, 14 जनवरी से था लापता
मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में छापेमारीः जिले के तरारी, सहार और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की. हथियार के साथ गिरफ्तारी की पुष्टि भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने की. रविवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले तरारी थाना इलाके में नए साल का जश्न मनाया गया था. इस दौरान नर्तकी के साथ एक युवक का पिस्टल लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह वीडियो घूमते-घूमते तरारी पुलिस के पास भी पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम ने युवक की पहचान करते हुए तरारी के बंधवा गांव से गिरफ्तार कर लिया.
आर्म्स एक्ट का मामला दर्जः गिरफ्तार युवकों के नाम तरारी के बंधवा निवासी निर्मल कुमार और बिट्टू कुमार बताए जा रहे हैं. जिसपर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. वहीं, दूसरी कार्रवाई पुलिस ने सहार थाना इलाके के बरुही मिडिल स्कूल के पास की है. बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों गिरफ्तार किया. जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सहार के बरुही मिडिल स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
दो युवक की अन्य जगह से गिरफ्तारीः गिरफ्तार युवकों की पहचान सहार के बरुही गांव निवासी अरुण कुमार और एकवारी निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. वहीं तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने मुफ़स्सिल थाना के चकिया गांव से 2 देशी कट्टा, 2 गोली, 3 खोखा, 1 कार और 1 बाइक बरामद की है. पुलिस को चकिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि पुलिस इस घटना में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.