भोजपुर: जिले के अगियांव बाजार थाना इलाके के अमेहता गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर एक पूर्व वार्ड पार्षद की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
पूर्व वार्ड पार्षद की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक अमेहता का रहने वाले 64 वर्षीय हदीश है. मृतक के भाई और शिक्षक अली ने बताया कि गांव के ही एक पड़ोसी के साथ उनका जमीनी विवाद था. जिसे लेकर एक दिन पहले भी झगड़ा हुआ था.
सोमवार की शाम जब उनके भाई सहित और लोग ईद मनाकर अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी बीच दूसरे पक्ष के लोग वहां आ धमके और लाठी-डंडों से उनके भाई की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से उनके भाई की मौत हो गई.
पड़ताल में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं के बीच आपसी और मामूली विवाद में मारपीट कर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों के लिखित बयान आने के बाद ही हत्या का कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.