भोजपुर: बिहार में चुनावी शंखनाद होते ही हर पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता के बीच पहुंचने और उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में लग गए है. कहीं कोई पार्टी वर्चुअल रैली कर रही है तो कोई बुथ लेबल तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता और आम जनता से सीधे संपर्क कर रहा है.
चुनाव की तैयारी हुई तेज
चुनाव को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी नेता वृषण पटेल पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए आरा पहुंचे. जहां उन्होंने अगामी विधानसभा चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. इसके साथ ही राज्य की मौजूदा नीतीश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. नीतीश कुमार पर हमला बोलते पर हुए वृषण पटेल ने कहा कि वर्चुअल रैली पैसो वालों के लिए है. हम लोग वर्चुअल रैली में विश्वास नहीं करते हैं बल्कि जनता के भीड़ पर हमें ज्यादा विश्वास रहता है.
कोरोना का बीच चुनाव
बिहार मेंं कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके साथ ही कई जिले बाढ़ का दंश झेर रहे हैं. इन सभी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव राजनितिक पार्टियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन के लिए कोरोना और बाढ़ के बीच चुनाव कराना बड़ी चुनौती बना हुआ है.