भोजपुरः जिला के बिहिया प्रखंड के पांच पंचायतों को बाढ़ राहत प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया. ना ही वहां के लोगों को बाढ़ सहायता राशि दी गई. इससे नाराज पांचो पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने बीजेपी नेता ललन यादव के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री, डीएम, एसडीएम, बीडीओ और सीओ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगे.
पूरे दिन काम रहा बाधित
बीडीओ और सीओ की मनमानी के विरोध में कई गांव के सैकड़ों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट पर ताला जड़ कर वहीं बैठ गए. ग्रामीणों के विरोध का नेतृत्व कर रहे ललन यादव ने कहा कि जब तक बाढ़ पीड़ितों के हक में प्रशासन ठोस निर्णय नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. घेराव के कारण अंचल सह प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और कर्मी कार्यालय से बाहर नहीं निकले और न ही आम लोग अपने कार्यों को लेकर कार्यालय में प्रवेश कर सके. दिन भर अफरा-तफरी मची रही.
'सामान रूप से नहीं मिली राहत की राशि'
भाजपा नेता ललन यादव ने बताया कि सीओ की मनमानी के कारण सामान रूप से राहत की राशि बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही है. मनमाने तरीके से पीड़ितों की सूचि बनाई जा रही है. प्रखंड के पांच पंचायत पीपरा जगदीश, फिनगी, कल्याणपुर, दोहरा और रानीसगर बाढ़ प्रभावित हैं. जिसमें से पीपरा जगदीश और फिनगी पंचायत के कुछ वार्ड के गिने चुने लोगों का नाम ही सूची में शामिल किया गया है.
सूची में सिर्फ कुछ वार्ड के लोग शामिल
ललन यादव ने कहा कि पांचो पंचायतों के सभी लोग व्यापक पैमाने पर कई दिनों तक बाढ़ से जूझते रहे. आवागमन बन्द रहा, फसलें बर्बाद हुईं. पशुओं का चारा नष्ट हो गया. इसके बावजूद सीओ की मनमानी के कारण सूची में सिर्फ कुछ वार्ड के गिने चुने लोगों का ही नाम शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्चाधिकारी भी बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने पांचो पंचायतों को पूर्णतः बाढ़ प्रभावित घोषित कर सूची बनाकर सहायता राशि देने की मांग की.
'नहीं मानी बात तो तेज होगा आंदोलन'
भाजपा नेता ने कहा कि जब तक प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार लगभग तीन बजे जगदीशपुर एसडीएम से मोबाइल फोन पर आश्वासन मिलने के बाद घेराव कार्यक्रम को खत्म किया गया. प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम में फिनगी पंचायत के मुखिया पति मुराद हुसैन, पीपरा जगदीश पंचायत के मुखिया पति भिखारी साह, समाजसेवी विवेक मिश्र माधव सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे.