आरा: टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुहीपुर मोहल्ला स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह अचानक भयंकर विस्फोट होने से पति-पत्नी समेत चार लोग बुरी तरह से झुलस गए. जबकि, मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. अहले सुबह अचानक जोरदार विस्फोट होने से आसपास के घरों में भी सनसनी फैल गई.
झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में दंपती, पुत्र और बुजुर्ग महिला शामिल है. सभी एक ही परिवार के है बताए जाते हैं. विस्फोट कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार भलुहीपुर मुहल्ला निवासी डोमन पंडित के घर में गुरुवार की सुबह सब कुछ सामान्य था. इस बीच करीब साढ़े पांच बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ. जिसमें मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही डोमन पंडित, उसकी पत्नी शनिचरी देवी और पुत्र अमन समेत बुजुर्ग मां झुलस गई.
विस्फोट की आवाज सुनने के बाद आसपास के घरों में सनसनी फैल गई. आसपास के लोग जुट गए. मुहल्ले के लोग अंदर गए तो डोमन पंडित समेत परिवार के चार सदस्य घायल पड़े थे. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जांच में नहीं मिला सिलेंडर का अवशेष
डोमन पंडित ने बताया कि उसकी पत्नी छोटे गैस सिलेंडर पर बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी, तभी अचानक विस्फोट हो गया. भलुहीपुर मुहल्ला स्थित घर में विस्फोट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जन्मेजय राय वहां दल-बल के साथ पहुंच गए. इस दौरान अफसरों ने घर में प्रवेश कर जांच की. लेकिन गैस सिलेंडर का कोई अवशेष नहीं मिला. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि घर से एक बड़ा सिलेंडर मिला है जो ठीक है. परिजन छोटे गैस सिलेंडर के फटने की बात बता रहे है. लेकिन. अभी तक की जांच में कोई अवशेष नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.