भोजपुर/रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड में राजेश यादव नाम के एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है (Firing on CRPF jawan in Ranchi). मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति सीआरपीएफ का जवान है. मामले की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची सबसे पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की भी सूचना है.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, पुलिस ने किया इनकार
जमीन विवाद का है मामला: पुलिस के जांच में अब तक यह जानकारी मिली है कि बिहार से आए कुछ लोगों ने रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग की है, जिसकी वजह से वह घायल हो गया है. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूचना के अनुसार सीआरपीएफ जवान का आरा स्थित गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर गांव पर भी काफी मारपीट हुई थी, जिसके बाद जवान रांची के लालपुर स्थित अपने घर लौट आया था.
दो आरोपी गिरफ्तार: जवान के गांव से भी कुछ लोग उसके पीछे-पीछे रांची आ धमके और लालपुर स्थित आवास में पहुंच हंगामा करने लगे. इसी क्रम में बिहार से आए लोगों ने सीआरपीएफ जवान पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल मौके पर रांची के सिटी डीएसपी दीपक सहित पुलिस की टीम मौजूद है. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी की. अब तक घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है.