भोजपुर: सोमवार की देर रात अचानक एक घर में आग लग गई. झोपड़ीनुमा घर में लगी आग में हजारों रुपए के जेवर और नगदी भी जलकर नष्ट हो गये. इस दौरान परिजनों में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मकशत के बाद आग को काबू में किया.
अग्नि पीड़ित मोतीलाल राय ने बताया कि घर में रखे तकरीबन 850000 रुपये नगद, सोने और चांदी के जेवर चोरों ने पहले चोरी कर ली. इसके बाद घर में आग लगा दिया.
यह भी पढ़ें- राशन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य, नहीं तो राशन से रह जाएंगे वंचित
घर में लगी आग
- झोपड़ीनुमा घर में लगी आग.
- हजारों रुपए के जेवर और नगद जलकर राख.
- ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू.
- नेकनामटोला पंचायत अर्न्तगत अलेखीटोला गांव की घटना.