ETV Bharat / state

पटना-कोइलवर पुल पर धू-धू कर जली पिकअप वैन, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान, देखें LIVE VIDEO - वैन में आग लगने का वीडियो वायरल

राजधानी पटना से सटे पटना-भोजपुर सीमा पर कोइलवर पुल पर पिकअप वैन (Pickup van caught fire) में अचानक आग लग गई. पिकअप चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को सड़क के किनारे कर अपनी जान बचायी. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोइलवर पुल पर धू-धू कर जली पिकअप वैन
कोइलवर पुल पर धू-धू कर जली पिकअप वैन
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:17 PM IST

पटना: कोइलवर पुल से गुजर रही एक पिकअप वैन में अचानक (Fire breaks out in pickup van at Koilwar bridge) आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर अपनी जान बचायी. पुल पर गाड़ी में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: दूल्हा की चलती गाड़ी में लगी आग, धुंआ उठता देख भागे लोग


चालक ने कूद कर बचायी जानः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुर से समान लदा पिकअप वैन पटना की ओर आ रही थी. इसी दौरान पटना-भोजपुर कोइलवर के नए सोन पुल के बीचो बीच अचानक पिकअप वैन में आग लग गई. आग की लपटें को देखते हुए पिकअप वैन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. इससे पहले उसने वैन को सड़क किनारे खड़ी कर दी. आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ेंः बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

वैन पर लदा सामान जलकर खाकः घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने आग लगने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आग लगने से पिकअप वैन पर लदा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना दो जिले के सीमा क्षेत्र पर होने के कारण कोई भी थाना की पुलिस इस पर बोलने को तैयार नहीं है. लोगों ने बताया कि गाड़ी चल रही थी कि अचानक आग लग गयी.

पटना: कोइलवर पुल से गुजर रही एक पिकअप वैन में अचानक (Fire breaks out in pickup van at Koilwar bridge) आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर अपनी जान बचायी. पुल पर गाड़ी में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा. आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: दूल्हा की चलती गाड़ी में लगी आग, धुंआ उठता देख भागे लोग


चालक ने कूद कर बचायी जानः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुर से समान लदा पिकअप वैन पटना की ओर आ रही थी. इसी दौरान पटना-भोजपुर कोइलवर के नए सोन पुल के बीचो बीच अचानक पिकअप वैन में आग लग गई. आग की लपटें को देखते हुए पिकअप वैन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. इससे पहले उसने वैन को सड़क किनारे खड़ी कर दी. आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ेंः बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

वैन पर लदा सामान जलकर खाकः घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने आग लगने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आग लगने से पिकअप वैन पर लदा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना दो जिले के सीमा क्षेत्र पर होने के कारण कोई भी थाना की पुलिस इस पर बोलने को तैयार नहीं है. लोगों ने बताया कि गाड़ी चल रही थी कि अचानक आग लग गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.