ETV Bharat / state

भोजपुर में पप्पू यादव समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज, कोविड-19 एक्ट उल्लंघन का मामला

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:39 PM IST

भोजपुर के कृष्णागढ़ थाने में जाप संरक्षक पप्पू यादव समेत सात लोगों पर कोविड-19 एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले की लिखित शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी ने की है.

FIR on Pappu Yadav
पप्पू यादव पर FIR

भोजपुर: जिले के कृष्णागढ़ थाने में जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सातों लोगों पर कोविड-19 एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई है. प्रखंड विकास अधिकारी की ओर से कृष्णागढ़ थाने में इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है.

पप्पू यादव पर केस दर्ज
बता दें कि 16 सितंबर को पप्पू यादव पार्टी मिलन समारोह में जिले के कृष्णागढ़ पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रोड शो का आयोजन किया और स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया था. इस आयोजन में लगभग हजारों की संख्या में लोग पप्पू यादव को सुनने के लिए इकट्ठे हुए थे. भोजपुर एसपी ने बताया कि रैली के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे. जिसके बाद वहां ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त अधिकारी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

bhojpur
पप्पू यादव को सुनने के लिए इकट्ठा भीड़

हजारों की संख्या में हुई भीड़
अधिकारी की ओर से लिखित शिकायत में 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. एसपी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 100 लोगों से अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. लेकिन पप्पू यादव को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसके बाद कोविड-19 एक्ट के तहत इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भोजपुर: जिले के कृष्णागढ़ थाने में जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए कहा कि इन सातों लोगों पर कोविड-19 एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई है. प्रखंड विकास अधिकारी की ओर से कृष्णागढ़ थाने में इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है.

पप्पू यादव पर केस दर्ज
बता दें कि 16 सितंबर को पप्पू यादव पार्टी मिलन समारोह में जिले के कृष्णागढ़ पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रोड शो का आयोजन किया और स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया था. इस आयोजन में लगभग हजारों की संख्या में लोग पप्पू यादव को सुनने के लिए इकट्ठे हुए थे. भोजपुर एसपी ने बताया कि रैली के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे. जिसके बाद वहां ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त अधिकारी की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

bhojpur
पप्पू यादव को सुनने के लिए इकट्ठा भीड़

हजारों की संख्या में हुई भीड़
अधिकारी की ओर से लिखित शिकायत में 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. एसपी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 100 लोगों से अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. लेकिन पप्पू यादव को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसके बाद कोविड-19 एक्ट के तहत इन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.