ETV Bharat / state

संपत्ति बंटवारे को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट, एक की मौत - ओपी पुलिस

भोजपुर में मामूली विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की वजह से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Fierce fighting between family members
परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:17 PM IST

भोजपुर: जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पिता, पुत्र और भाईयो के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक भाई की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घर के लोगों से मारपीट के कारणों के बारे में पूछताछ कर मामले की जानकारी ली.

परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट
पुलिसकर्मी ने बताया कि सरकारी चापाकल को उखाड़ने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो तरफ के कई लोग घायल हुए हैं. परिजनों की ओर से हत्या का आरोप मृतक के भाई पर लगाया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

मारपीट में 1 की हुई मौत
वहीं, ग्रामीणों की माने तो मृतक ज्योति रजक(26) पिता महावीर रजक के बीच संपति बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी बीच पिता और पुत्र के बीच शनिवार की सुबह चापाकल को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान लाठी डंडे के चोट से ज्योति को गंभीर चोटें आ गई. जिसकी वजह से वह अपने घर के आंगन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा और बेहोशी के हालत में ही उसकी मौत हो गई.

भोजपुर: जिले के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पिता, पुत्र और भाईयो के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक भाई की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद घर के लोगों से मारपीट के कारणों के बारे में पूछताछ कर मामले की जानकारी ली.

परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट
पुलिसकर्मी ने बताया कि सरकारी चापाकल को उखाड़ने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो तरफ के कई लोग घायल हुए हैं. परिजनों की ओर से हत्या का आरोप मृतक के भाई पर लगाया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

मारपीट में 1 की हुई मौत
वहीं, ग्रामीणों की माने तो मृतक ज्योति रजक(26) पिता महावीर रजक के बीच संपति बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. इसी बीच पिता और पुत्र के बीच शनिवार की सुबह चापाकल को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान लाठी डंडे के चोट से ज्योति को गंभीर चोटें आ गई. जिसकी वजह से वह अपने घर के आंगन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा और बेहोशी के हालत में ही उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.