भोजपुर: बिहार में धान खरीदारी को लेकर सरकार और प्रसाशन मुस्तैद है. बावजूद किसानों की धान खरीद जिले में सही से नहीं हो पा रही है. जिले के अगिआंव गांव के किसान पैक्स में धान की खरीद नहीं होने की शिकायत लेकर डीएम रौशन कुशवाहा के पास पहुंचे.
यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार
डीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने इस बाबत अपना ज्ञापन डीएम को सौंपा. वहीं, जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे किसानों ने बताया कि उनकी समस्या पैक्स द्वारा फसल नहीं खरीदे जाने से बढ़ती जा रही है. धान खरीद का समय बीतने को है लेकिन अब तक उनकी फसल नहीं खरीदी गई है. किसानों ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष जानबूझ उनकी फसल नहीं खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपए की बचत
समाधान नहीं तो होगा आंदोलन
किसानों ने बताया कि वे पूर्व में भी इसकी शिकायत सहकारिता पदाधिकारी और कृषि पदाधिकारी से कर चुके हैं. लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक हारकर वे डीएम से गुहार लगाने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी शिकायत यहां भी नहीं सुनी जाती तो मजबूरन उन्हें आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा.