भोजपुर(कोइलवर): बंजर और बिना खेती योग जमीन पर ऑर्गेनिक खेती कर किसानों ने यह साबित कर दिया है कि जहां चाह है, वहीं राह भी है. खुद की मेहनत से देसी और विदेशी कई प्रकार के फलों और सब्जियों का पैदावार कर रहे हैं. जिले के कोइलवर प्रखण्ड अंतर्गत बहियारा स्थित आदया जैविक फार्म में देसी और विदेशी फलों सब्जियों का उत्पादन हो रहा है.
विदेशी सब्जियों का उत्पादन
किसान ने आधुनिक और जैविक खेती का ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पत्थर में फूल खिला देने वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. इस फार्म हाउस में सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं, जिसमें कई प्रजाति के देसी और विदेशी फल-सब्जियों का उत्पादन हो रहा है.
कोइलवर ब्लॉक के इस आधुनिक और जैविक खेती को देखने राजनेता और राज्य सरकार के बड़े अफसरों के साथ कृषि प्रेमी पहुंचते हैं. यहां जमीन के हर भू-भाग का उपयोग बेहतर तरीके से किया गया है. इस फार्म हाउस में आस-पड़ोस गांवों के कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है- धर्मेन्द्र पांडेय, किसान
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक! बेतिया में मिले आधा दर्जन मृत कौए
दूसरे राज्यों में भी डिमांड
बता दें वर्तमान में यहां अभी स्ट्रॉबेरी फ्रूट की आवक शुरू हो गई है, जिसकी डिमांड कई दूसरे राज्यों में होती है. स्ट्रॉबेरी फ्रूट एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और पोषण गुणों का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. जो खतरनाक रोगों से शरीर को मुक्त करवाता है.