भोजपुर: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लागातार वृद्धि हो रही है. बिहार के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इन सबके बीच अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर के आरा सदर अस्पताल में भी देखने को मिला है. जहां अस्पताल कैंपस में ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी पहुंचते ही लूट मच गई. पहले हम...पहले हम करते हुए मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर कब्जा कर लिया.
मरीज के परिजन गाड़ी से आक्सीजन सिलेंडर को खुद उतार कर अपने मरीज के पास ले जाते नजर आएं. मरीजों के परिजन की माने तो दोपहर में सदर अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर की अचानक कमी हो गई. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए पहले हंगामा हो गया. बाद में जब ऑक्सीजन की गाड़ी आई तो लूट सी मच गई.
ये भी पढ़ें: ऐसे में कैसे होगा इलाज! कोविड केयर सेंटर को भेजा गया 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर लीक
अस्पताल प्रशासन की माने तो ये ऑक्सीजन को लेकर मची अफरा-तफरी का माहौल अफवाहों की वजह से हो रही है. इसके बाद मरीज और उनके परिजन पैनिक होकर इस तरह का काम कर रहे हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ विभाग जिला प्रशासन की पहल के बाद सेंट्रल पाइपलाइन व्यवस्था के तहत आक्सीजन की सप्लाई शुरु की गई है. इसके लिए 44 ऑक्सीजन सिलेंडर दूसरे जिले से मंगाए गए हैं.