भोजपुर(आरा): सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा ली जा रही है. इस दौरान परीक्षार्थी ना तो मास्क पहने थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. 2 जुलाई से विश्वविद्यालय में पीजी के इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं का इंटरनल एग्जाम चल रहा है. जिसमें करीब 100 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
ईटीवी भारत का कैमरा देख वहां मौजूद विभागाध्यक्ष हीरा सिंह ने परीक्षार्थियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश देने लगे. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने अपने-अपने मास्क, दुप्पटा और रुमाल से नाम-मुंह को ढका.
तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
सवाल उठते हैं कि जब विश्वविद्यालय जैसी संस्था में कोरोना महामारी को लेकर ऐसे मनमानी और लापरवाही बरती जा रही है तो इस वैश्विक लड़ाई से जीत कैसे हासिल हो सकेगी. बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से अपना पैर पसार रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन की मांग होने लगी है. फिर भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा ली जा रही है.