ETV Bharat / state

आरा सेक्स कांड : पूर्व विधायक अरुण यादव को रेप केस में मिल सकती है राहत, बयान से पलटे गवाह, 4 आरोपी बरी

Ara Sex Scandal : भोजपुर के जिले के चर्चित आरा सेक्स कांड में पूर्व विधायक अरुण यादव को राहत मिल सकती है. दरअसल, मामले में सभी गवाह अपने बयान से पलट गये हैं. कोर्ट ने 4 आरोपियों को बरी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:08 PM IST

पूर्व विधायक अरुण यादव को रेप केस में मिल सकती है राहत
पूर्व विधायक अरुण यादव को रेप केस में मिल सकती है राहत

भोजपुर: बिहार के चर्चित आरा सेक्स कांड में जिले के संदेश विधानसभा से आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव (Ex MLA Arun Yadav) को राहत मिल सकती है. इस कांड के चार आरोपितों को (Four accused acquitted In Ara Sex Scandal) साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : पटना में अपराधियों ने घेरकर कार सवार को मारी गोली, दो की हालत नाजुक

दरअसल, इस चर्चित रेप कांड में पीड़िता के भाई, बहन तथा परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से पलट गए हैं. इस वजह से अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश VI व पॉक्सो के विशेष न्यायालय ने गिरफ्तार मनरेगा इंजीनियर अमरेश कुमार, किशोरी को धंधे में धकेलने वाली अनिता देवी, उसके सहयोगी संजीत कुमार और संजय कुमार को बाइज्जत बरी कर दिया गया है. वहीं, पूर्व विधायक अरुण यादव अभी फरार हैं, उनके कोर्ट में समर्पण के बाद उनके खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई चलेगी.

बता दें कि 18 जुलाई, 2019 को पीड़िता पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के चंगुल से भाग कर आरा आई थी. इसके बाद पीड़िता के भाई ने नगर थाने में आवेदन देकर अनिता देवी तथा संजीत कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 340/19, तथा पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था. पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया. जबकि 164 के दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव आरोपित हुए थे.

पुलिस ने इस संबंध में 161 का बयान भी दर्ज किया था. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि बार-बार छापेमारी एवं कुर्की के बावजूद पूर्व विधायक को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि, अब पीड़िता के भाई-बहन सहित सभी ने इस घटना के होने से इनकार किया. जबकि डॉक्टर ने अपने मेडिकल रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा कि पीड़िता को कोई आंतरिक या बाह्य इंजरी नहीं है. कोई ऐसा चिह्न भी नहीं मिला जो रेप की पुष्टि करता हो.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले अरुण यादव भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. रेप कांड में आरोपित होने के बाद से वे फरार हैं. अरुण यादव का उनके विधानसभा क्षेत्र में आज भी दबदबा है. यही वजह है कि उनकी पत्नी किरण देवी 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर भारी मतों से विजयी हुईं है.

इसे भी पढ़ें : अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के चर्चित आरा सेक्स कांड में जिले के संदेश विधानसभा से आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव (Ex MLA Arun Yadav) को राहत मिल सकती है. इस कांड के चार आरोपितों को (Four accused acquitted In Ara Sex Scandal) साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : पटना में अपराधियों ने घेरकर कार सवार को मारी गोली, दो की हालत नाजुक

दरअसल, इस चर्चित रेप कांड में पीड़िता के भाई, बहन तथा परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से पलट गए हैं. इस वजह से अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश VI व पॉक्सो के विशेष न्यायालय ने गिरफ्तार मनरेगा इंजीनियर अमरेश कुमार, किशोरी को धंधे में धकेलने वाली अनिता देवी, उसके सहयोगी संजीत कुमार और संजय कुमार को बाइज्जत बरी कर दिया गया है. वहीं, पूर्व विधायक अरुण यादव अभी फरार हैं, उनके कोर्ट में समर्पण के बाद उनके खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई चलेगी.

बता दें कि 18 जुलाई, 2019 को पीड़िता पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के चंगुल से भाग कर आरा आई थी. इसके बाद पीड़िता के भाई ने नगर थाने में आवेदन देकर अनिता देवी तथा संजीत कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 340/19, तथा पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था. पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया. जबकि 164 के दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव आरोपित हुए थे.

पुलिस ने इस संबंध में 161 का बयान भी दर्ज किया था. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि बार-बार छापेमारी एवं कुर्की के बावजूद पूर्व विधायक को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि, अब पीड़िता के भाई-बहन सहित सभी ने इस घटना के होने से इनकार किया. जबकि डॉक्टर ने अपने मेडिकल रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा कि पीड़िता को कोई आंतरिक या बाह्य इंजरी नहीं है. कोई ऐसा चिह्न भी नहीं मिला जो रेप की पुष्टि करता हो.

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले अरुण यादव भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. रेप कांड में आरोपित होने के बाद से वे फरार हैं. अरुण यादव का उनके विधानसभा क्षेत्र में आज भी दबदबा है. यही वजह है कि उनकी पत्नी किरण देवी 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर भारी मतों से विजयी हुईं है.

इसे भी पढ़ें : अजय कुमार धन कुबेर निकला: 95 लाख कैश, सवा किलो सोना, 12 किलो चांदी, पटना में 20 जमीन और फ्लैट मिले


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.