भोजपुर: ट्रेनों से लेकर प्लेटफार्म, वाहन स्टैंड समेत हर स्थान पर सघन जांच किया गया.संदेह होने पर यात्रियों के सामान को भी खुलवाकर चेक किया गया. टीम ने स्टेशन परिसर में वाहन स्टैंड पर खड़ी बाइकों, कारों को भी चेक किया.
यह भी पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
चेकिंग अभियान
इसके साथ ही बुकिंग काउंटर से लेकर, एसएस ऑफिस और प्लेटफार्म की दुकानों को भी चेक किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा. इसी के तहत सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों के सामानों की जांच हुई.
डॉग स्क्वायड से जांच
वहीं डॉग स्कॉयड से विस्फोटक की जांच कराई गई. इसके अलावा स्टेशन पर यात्री सुरक्षा, यात्रियों से संबंधित अपराध, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण एवं नशाखुरानों के बाबत जागरूकता अभियान चलाया गया.