भोजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में दहशत है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार मुस्तैदी बरत रही है. कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सारी तैयारियां कर ली हैं. डॉक्टर से लेकर मरीजों तक को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद रह रही है.
अस्पताल के सभी कर्मी मास्क लगाकर मरीजों का चेकअप कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में साफ-सफाई की भी काफी ध्यान रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर और उनके कर्मचारियों को पहनने के लिए यूनिवर्सल किट दिया गया है. जरा सा भी बीमार होने पर लोग डॉक्टर से संपर्क कर रहें हैं.
अलर्ट है सरकार
दरअसल, मौसम बदलने के कारण लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि जब भी खांसी, सर्दी, जुखाम हो तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढक कर साफ करें. इसके साथ ही जरा सा बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें. उन्होंने कहा कि लोग समय-समय पर हाथ को साफ रखें और हाथ मिलाने से परहेज करें. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.