आरा: पीरो के गांधी राम एकबाल वरसी की पीरो जुबली पार्क में बनी आदमकद प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 अक्टूबर को आने वाले हैं. इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने मंगलवार को यहां पहुंच कर जायजा लिया.
डीएम, एसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने जुबली पार्क स्थित प्रतिमा स्थल पर जाकर वहां चल रहे बागवानी कार्य, साज सज्जा, रंग रोगन व सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए.
सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज
जायजा लेने के दौरान अधिकारी मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जन सभा के लिए चयनित स्टेडियम पहुंचे. वहां मंच की व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा अन्य कई बिंदुओं पर एसडीएम सुनील कुमार व बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर लैडिंग के लिए तैयार होने वाले हेलिपैड का भी मुआयना किया गया और इससे संबंधित आवश्यक निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिये गये.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर डीडीसी अंशुल अग्रवाल, अपर जिला समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, डीएसपी पीरो अशोक कुमार आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी सुशील कुमार, विपल्व कुमार, डीसीएलआर दुष्यंत कुमार, पीरो नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूध्द कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि गुलाम सरवर, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, विपिन चौधरी व अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पब्लिक की इंट्री के लिये अगल से व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.