भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रसाशन सख्त है. भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार लगातार अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर (Raid against illegal mining in Bhojpur) रही है. इसी कड़ी में आज गुरुवार को अहले सुबह भोजपुर डीएम और एसपी खुद कोईलवर और बड़हरा के सोन तटवर्तीय इलाके में सघन छापेमारी की. इस छापेमारी अभियान में अभी तक 6 पोकलेन मशीन और ओवरलोडिंग अवैध बालू लदे ट्रक और कई ट्रैक्टर को भी जब्त किया.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में अवैध बालू लदे 46 ट्रक पकड़ाए, डीएम-एसपी ने खुद की कार्रवाई
छापेमारी अभियान का वीडियो डालकर दी जानकारी : भोजपुर डीएम राज कुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव ने अवैध बालू खनन के खिलाफ की छापेमारी अभियान का वीडियो डालकर इसकी जानकारी दी है. जहां डीएम एसपी ने बताया है कि सुबह 4 बजे से जिला प्रशासन की पूरी टीम बालू के अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. जहां अभी तक 6 पोकलेन मशीन और अवैध बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इन जब्त किए गए वाहनों पर अबतक करीब 6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है.
डीएम के नेतृत्व में चला अभियानः जिलाधीकारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी कोईलवर थाना और बड़हरा थाना के सोन तटवर्तीय इलाके में सेमरा बालू घाट, मानाचक बालू घाट, फुंहा बालू घाट और ट्रैक्टर बालू घाट सहित कई सोन नद के इलाके में स्थित बालू घाटों पर चल रही है. जिसके जरिये जिला प्रशासन की टीम बालू के अवैध खनन और भंडारण करने के साथ-साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने की कवायद कर रही है.
माफियाओं के बीच हड़कंप: अवैध बालू खनन के खिलाफ तबाड़तोड़ की जा रही छापेमारी की सूचना से अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जबकि बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में आरा सदर एसडीएम, एसडीपीओ, खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी समेत कई थाने की पुलिस और अधिकारियों की टीम मौजूद रही.