भोजपुर: होली, रामनवमी और शब-ए-बरात पर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलस्तरीय एक बैठक आयोजित की गई. DM व SP ने बैठक में कहा कि अशांति या किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने होली व रामनवमी पर्व को लेकर शीघ्र शांति समिति की बैठक करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों व अंचलाधिकारियों को दिया. अनुमंडल में जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है, उस स्थल को चिन्हित करने काे कहा गया.
ये भी पढें: समस्तीपुर में हर घर नल का जल योजना फेल, आखिर कहां गए 18 करोड़ रुपये?
थाने में अब तक जितने भी विवाद है. उसका शीघ्र निपटारा, 107 पर कार्यवाही और वारंट पर एक्शन करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी, डीएसपी श्याम किशोर रंजन, भूमि सुधार उप समाहर्ता रोहित कुमार, जगदीशपुर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद और कई अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष भी शामिल रहे. वहीं, एसपी ने शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की.