ETV Bharat / state

आराः धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व, देर रात तक होती रही आतिशबाजी - diwali in bhojpur

बच्चे परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया या चुकिया में फरहि और मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में बांट रहे थे. इलाके में ऐसी मान्यता है कि दिपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा और जौ भरकर रखने से घर सदा अनाजों से भरा रहता है.

आरा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 6:53 AM IST

भोजपुरः जिले में रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनाया गया. दीपावली पर घरों और मंदिरों में भगवान श्री गणेश और धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. लोग लक्ष्मी-गणेश के पूजा के साथ अपने-अपने कूल देवी-देवता की भी पूजा किए.

भोजपुर की खास परंपरा
बच्चे परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया या चुकिया में फरहि और मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में बांट रहे थे. इलाके में ऐसी मान्यता है कि दिपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा और जौ भरकर रखने से घर सदा अनाजों से भरा रहता है.

पेश है वीडियो

देर रात तक होती रही आतिशबाजी
जिलावासी देर रात तक आतिशबाजी करते रहे. घरों, दुकानों और दफ्तरों में आकर्षक रंगीन लाइट्स जगमग कर रहे थे. वहीं लोगों ने मिट्टी के दिये भी जलाए. बच्चों, नौजवानों के साथ-साथ बुजबर्गों में भी इस खास त्योहार को लेकर खासा उत्साह था. लोग दोस्त और रिस्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे थे.

भोजपुरः जिले में रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम के साथ मनाया गया. दीपावली पर घरों और मंदिरों में भगवान श्री गणेश और धन की देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. लोग लक्ष्मी-गणेश के पूजा के साथ अपने-अपने कूल देवी-देवता की भी पूजा किए.

भोजपुर की खास परंपरा
बच्चे परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया या चुकिया में फरहि और मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में बांट रहे थे. इलाके में ऐसी मान्यता है कि दिपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा और जौ भरकर रखने से घर सदा अनाजों से भरा रहता है.

पेश है वीडियो

देर रात तक होती रही आतिशबाजी
जिलावासी देर रात तक आतिशबाजी करते रहे. घरों, दुकानों और दफ्तरों में आकर्षक रंगीन लाइट्स जगमग कर रहे थे. वहीं लोगों ने मिट्टी के दिये भी जलाए. बच्चों, नौजवानों के साथ-साथ बुजबर्गों में भी इस खास त्योहार को लेकर खासा उत्साह था. लोग दोस्त और रिस्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे थे.

Intro:भोजपुर
रोशनी का पर्व दीपावली जिले में धूमधाम के साथ मनाई गई. दीपावली पर घरों समेत मंदिरों में भगवान श्री गणेश व धन की देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा पाठ किया गया. लोग लक्ष्मी-गणेश के पूजा के साथ अपने-अपने कूल देवता को भी पूजा किया.Body:घरों में बच्चो ने पुरानी परंपरा को निभाते हुये कुल्हिया, चुकिया में फरहि, मुढ़ी भर एक दूसरे के घरों में प्रसाद के रूप में दिया.ऐसी परम्परा है कि आज के दिन जो मिट्टी के बर्तन में मुढ़ी, लावा जो भर रखता है, उसका घर सदा अनाजो से भरा होता है. इस दौरान चारो तरफ खुशियों का माहौल नज़र आया. देर रात तक लोग आतिशबाज़ी में व्यस्त रहे. इससे पहले घरों, दुकानों और दफ़्तरों को आकर्षक रंगीन लाइट्स से जगमग किया गया.लोगों ने अपने-अपने तरीके से घरों और प्रतिष्ठानों में ख़ास सजावट की.Conclusion:गांव में लोग मिट्टी के दिये जलाये.और फिर आतिशबाजी की. इस बार भी दिवाली के इस ख़ास पर्व में बच्चों में ही नहीं बल्कि नौजवानों और बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. सभी ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की.इसी बीच लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर गए और एक दूसरे को दिवाली की शुभकमानाएं दी. लोगों ने एक दूसरे मिठाइयां भी बांटी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.