भोजपुर : पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से पोल्ट्री उद्योग बेहद संकट के दौर से गुजर रहा है. लॉकडाउन की वजह से पोल्ट्री फॉर्म के व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
व्यवसायियों को उठाना पड़ रहा नुकसान
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण भी अंडे से होने वाली कोरोना वायरस के अफवाहों ने अंडा व्यवसाय पर असर डाला है. इस कारण पोल्ट्री उद्योग की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, लॉकडाउन की वजह से मुर्गियों व चूजों के लिए दाना, दवा लाने में भी व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है. यातायात बंद होने की वजह से कच्चा माल पोल्ट्री फॉर्म तक नहीं पहुंच पाने से व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मुर्गी और अंडे खाने से परहेज
कोरोना वायरस के बिहार में पैर पसारने के साथ ही पोल्ट्री उद्योग की कमर टूटनी शुरू हो गई. शुरुआती दौर में अंडो, मुर्गियों से कोरोना के फैलने की अफवाह ने व्यवसायियों की कमर तोड़कर रख दी. लोगों ने पोल्ट्री उत्पादों से परहेज कर लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि लोग मुर्गी और अंडे खाने से परहेज करने लगे. जिससे व्वसाइयो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.