भोजपुर: छठ पूजा के अवसर पर कुल्हड़िया चकिया शिव मन्दिर परिसर में टीसीसी क्लब के सौजन्य से देवी जागरण का आयोजन किया गया. देवी जागरण कार्यक्रम में पटना से आये कलाकारों ने अपनी मधुर भक्ति गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष सह सकड़ी मुखिया स्वेता सिंह, कुल्हड़िया के पूर्व मुखिया मोती सिंह, मुन्ना यादव, सपन तिवारी, ललन प्रसाद, रौशन पांडेय, चन्दन पांडेय, अनुज ठाकुर, विवेक सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
पूर्व मुखिया ने की तारीफ
कार्यक्रम का संचालन तपन तिवारी ने किया. इस दौरान कुल्हड़िया के पूर्व मुखिया मोती सिंह ने मुख्य अतिथि सकड़ी मुखिया स्वेता सिंह को बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर मोती सिंह ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर लगातार 25 वर्षों से प्रकाश की व्यवस्था कुल्हड़िया के टीसीसी क्लब द्वारा करना काबिले तारीफ है.