भोजपुर(जगदीशपुर): जगदीशपुर के दुलौर नदी में डूबी युवती का शव रविवार सुबह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिला. युवती शनिवार सुबह दुलौर नदी में पूजा के लिए पैर धोने गई थी, जहां पैर फिसलने के बाद वो नदी के गहरे पानी में डूब गई थी.
झाड़ियों में मिला शव
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुलौर निवासी विनोद ठाकुर की 20 वर्षीय पुत्री काजल के शव को दिनभर खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका शव नहीं मिल पाया. रविवार सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में काजल का शव फंसा हुआ देखा. फिर उसके घरवालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर मृतका के घरवालों के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
परिवार में मातम
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दुलौर पंचायत के मुखिया के पति हरिशंकर यादव ने मृतका के घरवालों को पारिवारिक राशि का लाभ दिया. इस घटना के बाद से ही मृतका के घर में कोहराम मचा है.