भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अवैध बालू उत्खनन का खेल लागातार जारी है. इस काली करतूत में आए दिन सोन नदी के इलाके में अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी का है. जहां अवैध बालू उत्खनन को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
युवक की हत्या
आशंका जताई जा रही है कि बालू से जुड़े मामले को लेकर युवक की हत्या की गई है. मृतक की पहचान कोईलवर वार्ड नम्बर-10 के निवासी कृष्ण राय के 25 वर्षीय पुत्र राकेश के रुप में हुई है. शव मिलने की खबर सूनकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से हत्या की घटना को लेकर कोइलवर के कपीलदेव चौक के पास बीच सड़क पर आगजनी की गई.
सड़क को किया जाम
प्रदर्शनकारियों सड़क को जामकर घटों हंगामा किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सड़क के जाम हो जाने की वजह से आरा-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. हालांकि अभी हत्या के पीछे के मुख्य कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.