ETV Bharat / state

भोजपुर में ये कैसी शराबबंदी..? सरकारी स्कूल परिसर में खुलेआम हो रही दारू पार्टी

भोजपुर के स्कूल में खुलेआम शराब पार्टी के वायरल वीडियो ने शिक्षा विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. वीडियो में दिख रहे लोग ऐसे ठिकानों को सुरक्षित स्थान मानकर शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब पार्टी करते हैं. पुलिस अब वीडियो में दिख रहे लोगों का वेरिफिकेशन करवा रही है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:55 PM IST

भोजपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को भी बदनाम कर दिया. दरअसल, बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकाम टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में लोग खुलेआम दारू पार्टी कर रहे थे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये कैसी शराबबंदी है, जहां दारू पार्टी खुलेआम सार्वजनिक जगह पर हो रही है. फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब पार्टी का वीडियो कब का है.

ये भी पढ़ें- बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'

वीडियो में क्या है: वीडियो में दिख रहा है कि चार लोग स्कूल के परिसर में बैठकर ब्रांडेड शराब की शीशी में से प्लास्टिक के गिलास में शराब सर्व कर रहे हैं. ये चारों इस जगह पर बैठकर दारू पार्टी कर रहे हैं. वहीं किसी ने इन चारों का वीडियो बना लिया. जो कि अब वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इधर स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में जब बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वो कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने फोन पर इस संबंध में जानकारी दी.

''वायरल वीडियो को वेरीफाई किया जा रहा है और वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है पुलिस इस वीडियो की सत्यता पाने पर कानूनी कार्रवाई करेगी''- जयंत प्रकाश, बड़हरा थाना प्रभारी (फोन पर दी जानकारी)

स्कूल में दारू पार्टी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पियकक्ड़ ऐसी सार्वजनिक जगहों का इस्तेमाल शराब पीने के लिए करते हैं. कई स्कूलों में शराब की खाली बोतलें भी पाईं गई हैं. ऐसे लोगों को पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो लोग इन जगहों को सेफ जगह समझकर शराबबंदी को मुंह चिढ़ाते रहेंगे.

बिहार में मजाक बना शराबबंदी कानून: 5 अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जितना आय सरकार को शराब से होता है, उससे ज्यादा पैसा हमें स्वास्थ्य विभाग को देना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए कड़े कानून बनाए. लेकिन पुलिस कर्मियों के रवैये ने शराबबंदी कानून की हवा निकाल कर रख दी. राज्य में दूसरे राज्यों से धड़ल्ले से शराब लाया जा रहा है और होम डिलीवरी चल रही है.

भोजपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को भी बदनाम कर दिया. दरअसल, बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकाम टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में लोग खुलेआम दारू पार्टी कर रहे थे. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये कैसी शराबबंदी है, जहां दारू पार्टी खुलेआम सार्वजनिक जगह पर हो रही है. फिलहाल अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब पार्टी का वीडियो कब का है.

ये भी पढ़ें- बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'

वीडियो में क्या है: वीडियो में दिख रहा है कि चार लोग स्कूल के परिसर में बैठकर ब्रांडेड शराब की शीशी में से प्लास्टिक के गिलास में शराब सर्व कर रहे हैं. ये चारों इस जगह पर बैठकर दारू पार्टी कर रहे हैं. वहीं किसी ने इन चारों का वीडियो बना लिया. जो कि अब वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इधर स्कूल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में जब बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वो कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने फोन पर इस संबंध में जानकारी दी.

''वायरल वीडियो को वेरीफाई किया जा रहा है और वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है पुलिस इस वीडियो की सत्यता पाने पर कानूनी कार्रवाई करेगी''- जयंत प्रकाश, बड़हरा थाना प्रभारी (फोन पर दी जानकारी)

स्कूल में दारू पार्टी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पियकक्ड़ ऐसी सार्वजनिक जगहों का इस्तेमाल शराब पीने के लिए करते हैं. कई स्कूलों में शराब की खाली बोतलें भी पाईं गई हैं. ऐसे लोगों को पहचान कर कार्रवाई नहीं की गई तो लोग इन जगहों को सेफ जगह समझकर शराबबंदी को मुंह चिढ़ाते रहेंगे.

बिहार में मजाक बना शराबबंदी कानून: 5 अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जितना आय सरकार को शराब से होता है, उससे ज्यादा पैसा हमें स्वास्थ्य विभाग को देना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए कड़े कानून बनाए. लेकिन पुलिस कर्मियों के रवैये ने शराबबंदी कानून की हवा निकाल कर रख दी. राज्य में दूसरे राज्यों से धड़ल्ले से शराब लाया जा रहा है और होम डिलीवरी चल रही है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.