भोजपुर: जिले के आरपीपीएस विद्यालयों में दीपावली के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ स्कूल के निदेशक रविकांत राय ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस मौके पर आरपीपीएस विद्यालय के बच्चों ने डांडिया, रंगोली से लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
वहीं, बच्चों ने स्कूल में एक से बढ़कर एक रंगोली भी बनाई. जिनको विद्यालय की तरफ से सम्मानित भी किया गया. साथ ही बच्चों ने स्कूल में डांडिया का आयोजन किया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों के डांडिया नृत्य और उनकी बनाई गई रंगोली को देखकर अभिभावकों के चेहरे खिल उठे.
बच्चे रखे अपने संस्कृति को याद
स्कूल के निदेशक रविकांत राय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कल्चर प्रोग्राम क्रिएटिविटी युक्त शिक्षा का होना अतिआवश्यक है. ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कृति को भी याद रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निजी और सरकारी स्कूलों में भी समय-समय पर होना चाहिए. वहीं, कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बनाने में प्रिंसिपल प्रवीण कुमार, नितेश, मनोज सिंह, शशिकांत, संतोष, अवधेश, का अहम योगदान रहा.