भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में अपराधियों ने घर पर अमरावती देवी नामक मुखिया (Criminals Shot Mukhiya Amravati Devi In Bhojpur)को गोली मार दी. गोली महिला के पेट में लगी है. आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उन्हें पटना ना ले जाकर आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार अपराधियों ने 3 युवकों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत.. दो घायल
घायल पश्चिमी गुंडी पंचायत की है मुखियाः घायल अमरावती देवी (45 वर्षीय) बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी गुंडी पंचायत की वर्तमान में मुखिया है. अमरावती देवी महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की पत्नी है. मुन्ना यादव ने बताया कि घर पर चढ़कर हथियारबंद बदमाशों ने मेरी पत्नी को बायें साइड पेट मे तीन गोली मारी है. वर्तमान घटना होली के दौरान रंग खेलने से जुड़ा है. वहीं पीड़ित और आरोपी दोनों के बीच पंचायत चुनाव से विवाद की बात सामने आ रही है.
पूर्व मखिया के रिश्तेदारों पर है हमला का आरोपः अमरावती देवी के पति मुन्ना यादव ने आगे बताया कि बिहार पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद चला रहा है. शनिवार दोपहर बच्चों के बीच रंग खेलने को लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर पश्चिमी गुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया पति गांव के ही कई अन्य लोगों के साथ वर्तमान मुखिया अमरावती देवी के दरवाजे पर हथियार के साथ आकर गाली-गलौज और धमकाने लगे.
मुखिया को दरबाजे पर मारी गोलीः वहीं गाली-गलौज की आवाज सुनकर जब वर्तमान मुखिया अमरावती देवी दरवाजे पर आई. इस पर गाली दे रहे लोगों ने मुखिया अमरावती देवी को गोली मारी दी. गोली लगने के बाद अमरावती देवी अचेत होकर मौके पर गिर गयी. गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर घर के सभी सदस्य और ग्रामीण वहां जुट गये.
3 हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः घटना की सूचना मिलतेही कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि एक वर्तमान महिला मुखिया को गोली लगी है. महिला मुखिया कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी बतायी जा रही है. पूर्व के चुनावी रंजिश के कारण घटना का अंजाम देने की बात सामने आ रही है. घायल मुखिया के बेटे की शिकायत पर 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में महिला का मिला तालाब में शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP