ETV Bharat / state

आरा में रास्ते के विवाद में शख्स को गोली मारी, एक आरोपी गिरफ्तार - Firing In Arrah

Firing In Arrah आरा में एक शख्स को गोली मार दी गयी. अपराधियों ने रास्ते के विवाद में गोली मारी है. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच चल रही है.

आरा में शख्स को गोली मारी
आरा में शख्स को गोली मारी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:47 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा (Arrah Crime News) में रास्ते के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली (Man Shot In Arrah) मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला संदेश थाना क्षेत्र के सारिकपुर सोन नदी बालू घाट का है. सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना में शामिल को एक शख्स को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...

दाहिने पैर में लगी गोली: गोलीबारी में घायल व्यक्ति की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से किसान है. वह सारिकपुर बालू घाट स्थित अपने खेत की ओर घुमने आया था. इसी बीच रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही दर्जनभर हथियारबंद लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली सुरेश के दाहिने पैर में लगी. वारदात की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए.

"गोलीबारी की घटना रास्ते के विवाद को लेकर हुई है. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है" -हिमांशु कुमार, SP, आरा सदर

पूर्व के विवाद में गोली मारी: अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जख्मी की हालत गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. गोलीबारी में जख्मी का इलाज कर रहें चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है. जबकि घटना में जख्मी हुए सुरेश सिंह की माने तो वह अपने बधार में खेत घूमने के लिए गए हुए थे, तभी पूर्व के रास्ता विवाद को लेकर गांव के ही नामजद लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी.

भोजपुर: बिहार के आरा (Arrah Crime News) में रास्ते के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली (Man Shot In Arrah) मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मामला संदेश थाना क्षेत्र के सारिकपुर सोन नदी बालू घाट का है. सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना में शामिल को एक शख्स को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...

दाहिने पैर में लगी गोली: गोलीबारी में घायल व्यक्ति की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से किसान है. वह सारिकपुर बालू घाट स्थित अपने खेत की ओर घुमने आया था. इसी बीच रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही दर्जनभर हथियारबंद लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली सुरेश के दाहिने पैर में लगी. वारदात की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए.

"गोलीबारी की घटना रास्ते के विवाद को लेकर हुई है. इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस घायल के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है" -हिमांशु कुमार, SP, आरा सदर

पूर्व के विवाद में गोली मारी: अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने जख्मी की हालत गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. फिलहाल घायल का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. गोलीबारी में जख्मी का इलाज कर रहें चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है. जबकि घटना में जख्मी हुए सुरेश सिंह की माने तो वह अपने बधार में खेत घूमने के लिए गए हुए थे, तभी पूर्व के रास्ता विवाद को लेकर गांव के ही नामजद लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.