ETV Bharat / state

Bhojpur Crime: हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट के गार्ड को मारी गोली, पटना रेफर - बालू घाट के गार्ड पर फायरिंग

बिहार में अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम (Bhojpur Crime News) दे रहे हैं. भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट के नाइट गार्ड को गोली मार दी (Criminals Shot Guard Of Sand Ghat In Bhojpur) और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

criminals shot guard of sand ghat in Bhojpur
criminals shot guard of sand ghat in Bhojpur
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 12:36 PM IST

भोजपुर: बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामाल भोजपुर के संदेश थाना (Bhojpur Sandesh police station) क्षेत्र के बचरी (सारीपुर) बालू घाट का है. यहां गुरुवार की अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट पर ड्यूटी कर रहे गॉर्ड को गोली मार दी (Criminals Shot Guard In Bhojpur). जख्मी गार्ड को गोली दोनों पैरों में जांघ और हाथ पर लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें - Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

देखें वीडियो

इस घटना के बाद घायल गार्ड को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी स्व.नागेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह के रूप में हुई है. रविन्द्र सिंह बचरीसारीपुर बालू घाट पर नाइट गार्ड का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

इधर, जख्मी गॉर्ड रविन्द्र सिंह के परिजन ने बताया कि जिंदल बालू कंपनी की द्वारा इन्हें नाइट गार्ड के रूप में बालू घाट पर रखा गया था. वह हर रोज की तरह रात में नाइट गार्ड के रूप में ड्यूटी करने गए थे. गुरुवार की अहले सुबह भी बालू घाट पर बैठे हुए थे और आग ताप रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें फायरिंग के दौरान उनके दोनों पैरों के जांघ पर और एक हाथ के कलाई के पास गोली लग गई. जिसके बाद सभी बदमाश बाइक चालू कर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

सूत्रों की माने तो जख्मी गार्ड के घर के लड़का के साथ गांव के किसी व्यक्ति से पिछले एक माह से विवाद चला आ रहा है. कुछ दिन पूर्व भी दोनों में नोकझोंक हुई थी. उस दौरान विपक्षी के द्वारा धमकी दी गई थी कि जल्द ही उसके घर के किसी सदस्य को वो गोली मरेगा. परिजनों ने शक जताया है कि हो सकता है उस विवाद के वजह से उन लोगों के द्वारा ही गोली मारी गई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर तहकीकात करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें - कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें - Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामाल भोजपुर के संदेश थाना (Bhojpur Sandesh police station) क्षेत्र के बचरी (सारीपुर) बालू घाट का है. यहां गुरुवार की अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने बालू घाट पर ड्यूटी कर रहे गॉर्ड को गोली मार दी (Criminals Shot Guard In Bhojpur). जख्मी गार्ड को गोली दोनों पैरों में जांघ और हाथ पर लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें - Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

देखें वीडियो

इस घटना के बाद घायल गार्ड को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी स्व.नागेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह के रूप में हुई है. रविन्द्र सिंह बचरीसारीपुर बालू घाट पर नाइट गार्ड का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

इधर, जख्मी गॉर्ड रविन्द्र सिंह के परिजन ने बताया कि जिंदल बालू कंपनी की द्वारा इन्हें नाइट गार्ड के रूप में बालू घाट पर रखा गया था. वह हर रोज की तरह रात में नाइट गार्ड के रूप में ड्यूटी करने गए थे. गुरुवार की अहले सुबह भी बालू घाट पर बैठे हुए थे और आग ताप रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें फायरिंग के दौरान उनके दोनों पैरों के जांघ पर और एक हाथ के कलाई के पास गोली लग गई. जिसके बाद सभी बदमाश बाइक चालू कर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

सूत्रों की माने तो जख्मी गार्ड के घर के लड़का के साथ गांव के किसी व्यक्ति से पिछले एक माह से विवाद चला आ रहा है. कुछ दिन पूर्व भी दोनों में नोकझोंक हुई थी. उस दौरान विपक्षी के द्वारा धमकी दी गई थी कि जल्द ही उसके घर के किसी सदस्य को वो गोली मरेगा. परिजनों ने शक जताया है कि हो सकता है उस विवाद के वजह से उन लोगों के द्वारा ही गोली मारी गई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर तहकीकात करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें - कटिहार में देर शाम नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें - Double Murder in Danapur: दो दोस्तों को गोलियों से भूनकर बधार में फेंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.