ETV Bharat / state

आरा: प्रखंड कार्यालय परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो से अपराधियों ने 12 लाख रुपये उड़ाये - स्कोर्पियो से अपराधियों ने उड़ाये 12 लाख

स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता, तब तक बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भाग निकले.

धर्मवीर सिंह, पीड़ित
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 1:57 PM IST

आरा: बेखौफ अपराधी कोइलवर प्रखण्ड परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटनास्थल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर है. बताया जाता है कि अपराधी पल्सर बाइक से आए थे. वारदात के बाद प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि पीड़ित धर्मवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते हैं. उसी सिलसिले में वो आरा से पैसा निकालकर गांव ले जा रहे थे.

12 lakh looted in ara
कोइलवर थाना

गांव लौटने के क्रम में हुई घटना
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी धर्मवीर सिंह बैंक से 12 लाख रुपये निकालकर स्कॉर्पियो से मानिकपुर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में धर्मवीर सिंह कोइलवर स्थित प्रखण्ड परिसर में स्कॉर्पियो लेकर अपने दोस्त राजू सिंह के साथ पहुंचे. इस दौरान राजू सिंह गाड़ी से उतरकर प्रखण्ड कार्यलय में चले गए. इसी बीच उनके साथ गाड़ी में सवार धर्मवीर सिंह भी शौच के लिए गाड़ी से उतर गए. पैसा स्कॉर्पियो में बीच वाली सीट पर रखा हुआ था. जब थोड़ी देर बाद वो वापस गाड़ी के पास पहुंचने ही वाले थे, तो उन्होंने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को गमछे में बंधा पैसा लेकर भागते देखा.

घटना की जानकारी देते धर्मवीर सिंह

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता, तब तक बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भाग निकले. प्रखण्ड परिसर से 12 लाख की चोरी की घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद धर्मवीर सिंह ने कोइलवर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कोइलवर थाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालन शुरू कर दिया है और जांच में जुट गई है.

आरा: बेखौफ अपराधी कोइलवर प्रखण्ड परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटनास्थल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर है. बताया जाता है कि अपराधी पल्सर बाइक से आए थे. वारदात के बाद प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि पीड़ित धर्मवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते हैं. उसी सिलसिले में वो आरा से पैसा निकालकर गांव ले जा रहे थे.

12 lakh looted in ara
कोइलवर थाना

गांव लौटने के क्रम में हुई घटना
जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी धर्मवीर सिंह बैंक से 12 लाख रुपये निकालकर स्कॉर्पियो से मानिकपुर गांव जा रहे थे. इसी क्रम में धर्मवीर सिंह कोइलवर स्थित प्रखण्ड परिसर में स्कॉर्पियो लेकर अपने दोस्त राजू सिंह के साथ पहुंचे. इस दौरान राजू सिंह गाड़ी से उतरकर प्रखण्ड कार्यलय में चले गए. इसी बीच उनके साथ गाड़ी में सवार धर्मवीर सिंह भी शौच के लिए गाड़ी से उतर गए. पैसा स्कॉर्पियो में बीच वाली सीट पर रखा हुआ था. जब थोड़ी देर बाद वो वापस गाड़ी के पास पहुंचने ही वाले थे, तो उन्होंने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को गमछे में बंधा पैसा लेकर भागते देखा.

घटना की जानकारी देते धर्मवीर सिंह

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नहीं लगी. हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता, तब तक बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भाग निकले. प्रखण्ड परिसर से 12 लाख की चोरी की घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद धर्मवीर सिंह ने कोइलवर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कोइलवर थाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालन शुरू कर दिया है और जांच में जुट गई है.

Intro:थाना क्षेत्र से महज सौ मीटर की दूरी पर प्रखण्ड परिसर कोइलवर में खड़ी स्कार्पियो में रखे 12 लाख रुपये अपराधी ले भागे. अपराधी पल्सर बाइक से थे.घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे की है. घटना के बाद प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गया.Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार कोइलवर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी धर्मवीर सिंह एक बैंक से 12 लाख रुपया निकाल स्कार्पियो से मानिकपुर गांव जा रहे थे. गांव लौटने के क्रम में कोइलवर स्थित प्रखण्ड परिसर में स्कार्पियो ले चले गए. साथ ही उनके गए साथी राजू सिंह सीओ से मिलने चले गए. इसी बीच धर्मवीर सिंह को शौच लगी तो वह सकर्पियो में बीच वाले सीट पर 12 लाख रुपये छोड़ शौच के लिए चले गए. जब वह दो मिनट में वापस गाड़ी के पास पहुँचने वाले थे तो एक बाइक पर सवार दो अपराधी गमछा में बंधा पैसा ले भागते देखा.जबकि स्कॉर्पियो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था और उसे भनक तक नही लगी.हालांकि जब तक उसका पीछा किया जाता. बाइक सवार अपराधी थाना रोड होते हुए आरा की ओर भागने लगे.Conclusion:प्रखण्ड परिसर से 12 लाख की चोरी की घटना प्रखण्ड परिसर में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इसी बीच भुक्तभोगी कोइलवर थाना पहुँच मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कोइलवर थाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने व जांच में जुटे. मालूम हो धर्मवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते है.उसी सिलसिले में आरा से पैसा निकाल गांव ले जा रहे थे.
Last Updated : Sep 14, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.