ETV Bharat / state

RJD विधायक सरोज यादव पर हमला, SDPO ने किया इंकार

आरजेडी विधायक सरोज यादव ने बताया कि घटना को क्षेत्र के ही नामजद दबंग व्यक्ति के इशारे पर अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:20 PM IST

भोजपुरः जिले में आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावार हो गया है. उनका आरोप है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर विपक्ष के विधायकों पर जानलेवा हमला करवा रही है. वहीं, एसडीपीओ ने हमले की बात से इंकार किया है.

भतीजी की थी शादी
मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात आरजेडी विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी थी. इसी दौरान तीन की संख्या में स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधी आ धमके और विधायक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि हमले में विधायक बाल-बाल बच गए.

RJD विधायक सरोज यादव

फरार हुए अन्य बदमाश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, अन्य बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
आरजेडी विधायक सरोज यादव ने बताया कि घटना को क्षेत्र के ही नामजद दबंग व्यक्ति के इशारे पर अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

हत्या की साजिश रच रही सरकार
सरोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के विधायकों के हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को लोकल विधायकों का संरक्षण मिला हुआ है.

एसडीपीओ ने हमले की बात से किया इंकार
वहीं, एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि युवक आर्म्स के साथ बारात में आया था. विधायक पर हमले की उसकी कोई नीयत नहीं थी. उन्होंने विधायक पर हमले की बात से इंकार किया.

भोजपुरः जिले में आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावार हो गया है. उनका आरोप है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर विपक्ष के विधायकों पर जानलेवा हमला करवा रही है. वहीं, एसडीपीओ ने हमले की बात से इंकार किया है.

भतीजी की थी शादी
मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात आरजेडी विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी थी. इसी दौरान तीन की संख्या में स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधी आ धमके और विधायक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि हमले में विधायक बाल-बाल बच गए.

RJD विधायक सरोज यादव

फरार हुए अन्य बदमाश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, अन्य बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
आरजेडी विधायक सरोज यादव ने बताया कि घटना को क्षेत्र के ही नामजद दबंग व्यक्ति के इशारे पर अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

हत्या की साजिश रच रही सरकार
सरोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के विधायकों के हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को लोकल विधायकों का संरक्षण मिला हुआ है.

एसडीपीओ ने हमले की बात से किया इंकार
वहीं, एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि युवक आर्म्स के साथ बारात में आया था. विधायक पर हमले की उसकी कोई नीयत नहीं थी. उन्होंने विधायक पर हमले की बात से इंकार किया.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.