भोजपुरः जिले में आरजेडी विधायक सरोज यादव पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावार हो गया है. उनका आरोप है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर विपक्ष के विधायकों पर जानलेवा हमला करवा रही है. वहीं, एसडीपीओ ने हमले की बात से इंकार किया है.
भतीजी की थी शादी
मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात आरजेडी विधायक सरोज यादव की भतीजी की शादी थी. इसी दौरान तीन की संख्या में स्कॉर्पियो सवार हथियारबंद अपराधी आ धमके और विधायक पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. हालांकि हमले में विधायक बाल-बाल बच गए.
फरार हुए अन्य बदमाश
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हमलावार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, अन्य बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
आरजेडी विधायक सरोज यादव ने बताया कि घटना को क्षेत्र के ही नामजद दबंग व्यक्ति के इशारे पर अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
हत्या की साजिश रच रही सरकार
सरोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के विधायकों के हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को लोकल विधायकों का संरक्षण मिला हुआ है.
एसडीपीओ ने हमले की बात से किया इंकार
वहीं, एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि युवक आर्म्स के साथ बारात में आया था. विधायक पर हमले की उसकी कोई नीयत नहीं थी. उन्होंने विधायक पर हमले की बात से इंकार किया.